Delhi Murder Case: हत्या की खौफनाक साजिश! दिल्ली में कत्ल, यूपी में फेंकी लाश... सूटकेस में मिली महिला की बॉडी का बड़ा खुलासा
Delhi Murder Case:गाजियाबाद के थाना लोनी बॉर्डर क्षेत्र में नहर के किनारे एक सूटकेस मिला था. जिसमे एक महिला की लाश थी. सूटकेस में मिली महिला की लाश की गुत्थी अब सुलझ गयी है
Delhi Murder Case
Delhi Murder Case: उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद के थाना लोनी बॉर्डर क्षेत्र में नहर के किनारे एक सूटकेस मिला था. जिसमे एक महिला की लाश थी. सूटकेस में मिली महिला की लाश की गुत्थी अब सुलझ गयी है. महिला दिल्ली की रहने वाली थी और इसे मारने वाले और कोई नहीं बल्कि ससुर और दो देवर थे.
सूटकेस में मिली थी महिला की लाश
दरअसल, 10 जून को गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के बेहटा हाजीपुर नहर के किनारे हरे रंग का एक सूटकेस मिला था. सूटकेस में एक महिला की लाश थी. महिला की लाश मिलने से सनसनी फैल गई थी. महिला की पहचान अज्ञात के तौर पर हुई थी. पुलिस मामले की जाँच में जुट गयी. पुलिस आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गयी. आखिर कार पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस के आधार पर घटना का खुलासा कर दिया.
ससुर और देवर ने की थी हत्या
इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जिनकी पहचान 52 वर्षीय हरवीर सिंह, 22 वर्षीय सुमित और 18 वर्षीय गुड्डू के रूप में हुई है. हरवीर सिंह मृतक महिला का ससुर है और सुमित व् गुड्डू देवर है. इन्होंने मिलकर महिला की चुन्नी से दबाकर गाल दबाकर हत्या की और फिर घर में रखे सूटकेस में शव को भर दिया था.
घर में होता था विवाद
पूछताछ में पता चला, मृतका की पहचान 25 वर्षीय कविता दिल्ली के करावल नगर के शिव विहार इलाके में अपने पति सागर और ससुरालवालों के साथ किराए पर रहती थी. वह मूल रूप से पंजाब की रहने वाली थी. करीब चार साल पहले उसकी दिल्ली के रहने वाले सागर से लव मैरिज हुई थी. दोनों की एक बेटी भी है. आयेदिन उसका घर वालों से विवाद होता रहता था. 9 तारीख की शाम करीब 4:00 बजे कविता अपनी बेटी को पीट रही थी.
इस वजह से उसकी देवर सुमित से कहासुनी हो गयी. कहासुनी के बीच कविता ने सुमित को थप्पड़ मार दिया. जिसके बाद सुमित ने गुस्से में आकर कविता की गर्दन पकड़कर बेड पर पटक दिया. और अपने पिता की सहायता से कविता का चुन्नी से गला घोंटकर हत्या कर दी. उसके बाद उन्होंने शव को ठिकाने लगाने के लिए अपने छोटे भाई गुड्डू को बुलाया और घर में रखे सूटकेस में शव को भर दिया.
9 तारीख की रात को ही करीब ढाई बजे के शव को ठिकाना लगाने के लिए अपनी बाइक से निकल पड़े. शव को ठिकाने लगाने के लिए सुमित के भाई गुड्डू और उसके पिता हरवीर गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के बेहटा नगर के पास ले जा रहे थे. लेकिन इसी बीच सूटकेस गिर गया और डर के कारण शव को वहीँ छोड़कर भाग गए,