CM Yogi Janta Darbar: CM योगी के जनता दरबार में जहर खाकर पहुंचा शख्स, हालत नाजुक... बीजेपी विधायक पर लगाया गंभीर आरोप
CM Yogi Janta Darbar: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दरबार में इस वक्त हड़कप मच गया जब एक शख्स जहर खाकर पहुंच गया. इस घटना से जनता दरबार में अफरा तफरी मच गयी. शख्स को इलाज के लिए अस्पताल में कराया गया है.
CM Yogi Janta Darbar
CM Yogi Janta Darbar: लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दरबार में इस वक्त हड़कप मच गया जब एक शख्स जहर खाकर पहुंच गया. इस घटना से जनता दरबार में अफरा तफरी मच गयी. शख्स को इलाज के लिए अस्पताल में कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक, घटना गुरुवार सुबह करीब 9 बजे हुई है. सुबह सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनता दरबार चल रही थी. इसी बीच एक शख्स जहर खाकर पहुंच गया. जिसके बाद उसकी तबियत बिगड़ने लगी. सुरक्षा व्यवस्था में लगे अफसरों को जैसे ही इसकी जानकारी लगी उसे तत्काल इलाज के लिए नजदीकी सिविल अस्पताल में कराया गया. जहाँ से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है.
बताया जा रहा है जहर खाने वाला शख्स रिटायर्ड फौजी है. 65 वर्षीय रिटायर्ड फौजी सतबीर गुर्जर गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र के रहने वाला है. सतवीर एयरफोर्स से रिटायर हुए हैं और वो सामाजिक कार्य भी करते हैंं. सतबीर गुर्जर पर 30 से 35 स्ट्रीट डॉग्स को खाना खिलाते हैं साथ ही खुद की गौशाला भी चलाते हैं. उन्होंने बिजली विभाग में भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई थी. जिसके बाद उनके घर की बिजली काट दी गई.
इतना ही नहीं आरोप है लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर के उत्पीड़न से परेशान थे. सतबीर गुर्जर ने लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर पर करोड़ों की वसूली का आरोप लगाया था. जिस वजह से उनसे अपनी जान को खतरा भी बताया था. वहीँ अब वे जहर लेकर मुख्यमंत्री के जनता दरबार पहुंचे और जहर खा ली. अधिकारियों का कहना है होश में आने अपर उससे पूछताछ की जाएगी.