Kanpur Bus Fight: टूरिस्ट बस में हाईवोल्टेज ड्रामा: चार्जिंग के चक्कर में भिड़ीं महिलाएं, बस में चली लात-घूंसे, देखें Video

Charging Ko Lekar Marpit: कानपूर: अहमदाबाद से राजस्थान जा रही एक टूरिस्ट बस (Tourist Bus) में शनिवार को उस वक्त हंगामा मच गया, जब मोबाइल चार्जिंग को लेकर दो महिलाओं के बीच कहासूनी मारपीट (Charging Ko Lekar Marpit) में बदल गई। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ा कि नौबत लात घूंसे और बाल पकड़ने की आ गई। पुलिस ने महिला की चीख सुनकर बस का पीछा कर उसे रुकवाया और फिर थाने ले जाकर कार्रवाई की।

Update: 2025-07-13 10:45 GMT

Charging Ko Lekar Marpit: कानपूर: अहमदाबाद से राजस्थान जा रही एक टूरिस्ट बस (Tourist Bus) में शनिवार को उस वक्त हंगामा मच गया, जब मोबाइल चार्जिंग को लेकर दो महिलाओं के बीच कहासूनी मारपीट (Charging Ko Lekar Marpit) में बदल गई।  देखते ही देखते मामला इतना बढ़ा कि नौबत लात घूंसे और बाल पकड़ने की आ गई। पुलिस ने महिला की चीख सुनकर बस का पीछा कर उसे रुकवाया और फिर थाने ले जाकर कार्रवाई की। 

ड्राइवर की पत्नी और यात्री के बीच मारपीट

मामला कानपूर का है। जानकारी के मुताबिक, अहमदाबाद से चलकर राजस्थान जा रही एक टूरिस्ट बस में पारुल नाम की महिला अपने भाई नितीन के साथ यात्रा कर रही थी। बस को उरई निवासी ड्राइवर सोनी चला रहा था, जिसकी पत्नी रेनू भी अपने परिचितों के साथ बस में सवार थी। यात्रा के दौरान कानपुर से पहले मोबाइल चार्जिंग को लेकर पारुल और रेनू के बीच कहासूनी (Charging Ko Lekar Marpit) हो गई। धीरे धीरे बात इतनी बढ़ गई कि दोनों ने एक दूसरे पर हाथ छोड़ दिए। बस के भीतर ही दोनों महिलाएं एक दूसरे के बाल खींचती रही और लात घूंसे चलाए गए।

टीआई ने रुकवाया बस 

इस बीच पारुल का भाई नितीन बीच-बचाव करने आया तो ड्राइवर की पत्नी के साथ बैठे दो अन्य लोगों ने नितिन की भी पिटाई कर दी। बस में अफरा तफरी मच गई, लेकिन ड्राइवर ने बस नहीं रोकी। जैसे ही बस अरमापुर चौराहे से गुजरी, वहां खड़ी पुलिस को देखकर पारुल ने जोर जोर से चिल्लाना शुरु कर दिया। उसकी आवाज सुनकर टीआई राजकुमार सिंह ने तुरंत अपनी गाड़ी से बस का पीछा किया और कुछ दूरी पर जाकर उसे रुकवाया। 

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

इसके बाद पुलिस ने बस से दोनों महिलाओं को नीचे उतारा और पूरी घटना की जानकारी ली । इस दौरान पनकी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने ले गई। पूछताछ के बीद दोनों महिलाओं के खिलाफ शामति भंग की धाराओं में चालान किया गया। वहीं इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बस में मौजूद किसी अन्य यात्री ने रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Charging Ko Lekar Marpit) हो रहा है। 



Tags:    

Similar News