Bulandshahr Road Accident: श्रद्धालुओं से भरे ट्रैक्टर को कंटेनर ने मारी टक्कर, 8 की मौत, 45 घायल.... राजस्थान के गोगामेड़ा जा रहे थे सभी श्रद्धालु

Bulandshahr Road Accident: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में दर्दनाक सड़क हादसा (Bulandshahr Road Accident) हो गया. श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को तेज रफ्तार कंटेनर से टकरा गयी. इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई.

Update: 2025-08-25 03:27 GMT

Bulandshahr Road Accident

Bulandshahr Road Accident: बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में दर्दनाक सड़क हादसा (Bulandshahr Road Accident) हो गया. श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को तेज रफ्तार कंटेनर से टकरा गयी. इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई. जबकि करीब 50 से 60 लोग घायल हो गए.

कंटेनर से ट्रैक्टर ट्रॉली

जानकारी के मुताबिक़, हादसा बुलंदशहर थाना अरनिया क्षेत्र के नेशनल हाईवे 34 पर घटाल गांव के पास हुआ है. रात करीब 2:15 बजे घटना हुई है. कासगंज के सोरों के रहने वाले श्रद्धालु जाहरवीर (गोगाजी) के दर्शन के लिए राजस्थान के गोगामेड़ी जा रहे थे. सभी ट्रैक्टर से दर्शन करने जा रहे थे. ट्रैक्टर पर करीब 61 लोग सवार थे. इसी बीच एक तेज रफ्तार कंटेनर ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी.

टक्कर इतनी भीषण थी गाडी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. ट्रॉली में सवार लोग सड़क पर जा गिरे. हादसे के बाद लोगों की चीख पुकार मच गयी. इसी सूचना तत्काल पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही डीएम-एसएसपी समेत पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. और राहत बचाव कार्य शुरू किया गया. सभी घायलों को इलाज के लिए तत्काल अस्पताल भेजा गया. 

8 लोगों की मौत 

इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई. जबकि करीब 50 से 60 लोग घायल हो गए. मृतकों की पहचान ईयू बाबू (40) रामबेटी (65), चांदनी (12) घनीराम (40), मोक्षी (40) शिवांश (6), योगेश (50), विनोद (45) के रूप में हुई है. पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. 

बुलंदशहर के SSP दिनेश कुमार सिंह ने घटना को लेकर बताया, "आज रात करीब 2:15 बजे अलीगढ़ बॉर्डर पर NH-34 पर एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी है। करीब 60-61 लोग एक ट्रैक्टर में सवार होकर कासगंज जिले से राजस्थान जा रहे थे. पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार कंटेनर ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी, जिससे ट्रैक्टर पलट गया और बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए. 8 लोगों की मौत हो गई है. 45 लोगों का इलाज चल रहा है, जिनमें से 3 को छोड़कर बाकी सभी की हालत ठीक बताई जा रही है. वे तीनों अभी वेंटिलेटर पर हैं. ट्रैक्टर को मौके से हटा दिया गया है. जिस ट्रक की वजह से हादसा हुआ, वह पुलिस की हिरासत में है."

Tags:    

Similar News