Bijnor Police Video: कंधे पर रायफल, पैरों में चप्पल... नशे में धुत सिपाही ने बीच सड़क पर किया हाई वोल्टेज ड्रामा, Video

Bijnor Police Video: उत्तर प्रदेश से एक बार फिर खाकी को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहाँ एक सिपाही ने नशे में धुत्त होकर हाथ में ऑटोमैटिक राइफल लेकर खूब हाईवोल्टेज ड्रामा किया.

Update: 2025-04-18 12:01 GMT
Bijnor Police Video: कंधे पर रायफल, पैरों में चप्पल... नशे में धुत सिपाही ने बीच सड़क पर किया हाई वोल्टेज ड्रामा, Video
  • whatsapp icon

Bijnor Police Video: उत्तर प्रदेश से एक बार फिर खाकी को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहाँ एक सिपाही ने नशे में धुत्त होकर हाथ में ऑटोमैटिक राइफल लेकर खूब हाईवोल्टेज ड्रामा किया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. 

वीडियो

जानकारी के मुताबिक़, वायरल वीडियो बिजनौर जिले के थाना कोतवाली शहर के जजी चौक क्षेत्र का बताया जा रहा है. यहाँ एक सिपाही शराब पीकर ट्रैफिक वाले चौराहे के बीचोंबीच खूब ड्रामा किया. सिपाही कंधे पर ऑटोमैटिक राइफल लेकर सड़क पर लेट गया. सिपाही इस कदर नशे में धुत था कि वो ठीक से खड़ा भी नहीं हो पा रहा था. जिसके बाद एक ट्रैफिक अन्य लोगों की सहायता से उसे उठाकर किनारे ले जाते हैं. 

वहीँ किसी ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. वीडियो देखते देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो में पुलिस की खाकी वर्दी पहने एक युवक दिख रहा है. जिसने पैरों में सफेद रंग का चप्पल पहना हुआ है. कंधे पर पुलिस की ऑटोमैटिक राइफल है. युवक सड़क पर पड़ा हुआ है और नशे में लड़खड़ा रहा है. 

वीडियो वायरल होने के बाद बिजनौर पुलिस ने मामले में संज्ञान लिया है. एसएसपी ने इस मामले की जांच करने के आदेश दिए हैं ताकि सिपाही की पहचान की जा रही है. जिसके बाद करने के बाद उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सके. सिपाही के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जाएगी. 


Tags:    

Similar News