Bijnor Nayab Tehsildar: नायब तहसीलदार ने की आत्महत्या: लाइसेंसी पिस्टल से खुद को मारी गोली

Bijnor Nayab Tehsilda Rajkumar Chaudhary Ne Ki Atmhatya: बिजनौर: उत्तर प्रदेश के बिजनौर सदर तहसील में तैनात नायब तहसीलदार राजकुमार चौधरी ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि नायब तहसीलदार ने अपने सरकारी आवास में खुद को गोली मारी है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।

Update: 2025-09-03 08:57 GMT

Bijnor Nayab Tehsildar

Bijnor Nayab Tehsilda Rajkumar Chaudhary Ne Ki Atmhatya:  बिजनौर: उत्तर प्रदेश के बिजनौर सदर तहसील में तैनात नायब तहसीलदार राजकुमार चौधरी ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि नायब तहसीलदार ने अपने सरकारी आवास में खुद को गोली मारी है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है। 

बिजनौर सदर तहसील में तैनात थे राजकुमार चौधरी

मिली जानकारी के मुताबिक, राजकुमार चौधरी (42) बिजनौर सदर तहसील में नायब तहसीलदार के पद पर तैनात थे। वह अपनी पत्नी, दो बेटी और माता-पिता के साथ बिजनौर में सरकारी आवास में रहते थे। बुधवार सुबह ही वह इलाहाबाद से लौटे थे। जिसके बाद उन्होंने अपने कमरे में खुद को लाइसेंसी पिस्टल से गोली मार ली। घटना के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। 

 इलाहाबाद से लौटने के बाद खुद को मारी गोली

राजकुमार चौधरी के परिजनों ने पुलिस अधिक्षक को बताया कि वह बुधवार सुबह ही वह इलाहाबाद से लौटे थे और घर पहुंचने के बाद उन्होंने खुद को कमरे में बंद कर लिया था। सुबह 10 बजे के आसपास राजकुमार के कमरे से गोली चलने की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद उन्होंने कमरे को खोलने की कोशिश की जो कि अंदर से ही बंद था।

मामले की जांच में जुटी पुलिस की टीम

इसके बाद उन्होंने दरवाजा तोड़कर राजकुमार को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही SDM-ADM और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। शव को अपने कब्जे में लेते हुए पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरु कर दी। फिलहाल मौके से कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।

Tags:    

Similar News