Bijnor Miracle Dog : अनोखी भक्ति या दैवीय चमत्कार? बिजनौर में हनुमान जी के बाद अब मां दुर्गा की परिक्रमा कर रहा कुत्ता, उमड़ी भारी भीड़
Bijnor Miracle Dog : उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से एक ऐसी खबर सामने आई है जो विज्ञान और आस्था दोनों के समझ के परे है, नगीना तहसील के नंदपुर खुर्द गांव में एक कुत्ता पिछले तीन दिनों से चर्चा का विषय बना हुआ है
Bijnor Miracle Dog : अनोखी भक्ति या दैवीय चमत्कार? बिजनौर में हनुमान जी के बाद अब मां दुर्गा की परिक्रमा कर रहा कुत्ता, उमड़ी भारी भीड़
Nagina Bijnor Temple News : बिजनौर : उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से एक ऐसी खबर सामने आई है जो विज्ञान और आस्था दोनों के समझ के परे है, नगीना तहसील के नंदपुर खुर्द गांव में एक कुत्ता पिछले तीन दिनों से चर्चा का विषय बना हुआ है, यह कुत्ता मंदिर परिसर में देवी-देवताओं की मूर्तियों की लगातार परिक्रमा किये जा रहा है, पहले दो दिनों तक बजरंगबली की मूर्ति के चक्कर लगाने के बाद अब इस कुत्ते ने मां दुर्गा की मूर्ति की चक्कर लगाना शुरू कर दिया, गाँव वाले इसे भगवान का चमत्कार मान रहे हैं और मंदिर में भजन-कीर्तन कर रहे है
Nagina Bijnor Temple News : हनुमान भगवान के बाद अब मां दुर्गा की भक्ति
स्थानीय गाँव के लोगो ने बताया की यह कुत्ता सोमवार की सुबह अचानक मंदिर परिसर में आया, शुरू में लोगों को लगा कि यह कोई सामान्य कुत्ता है, लेकिन जब उसने भगवान हनुमान की मूर्ति के चारों ओर घूमना शुरू किया और घंटों तक नहीं रुका, तो लोग हैरान रह गए, देखते ही देखते खबर पूरे इलाके में फैल गई, दो दिनों तक लगातार हनुमान जी की परिक्रमा करने के बाद कल बुधवार से इस कुत्ते ने मां दुर्गा के मंदिर में पहुंचकर माता की मूर्ति की परिक्रमा लगाना शुरू कर दिया, इस अनोखी भक्ति को देखने के लिए बिजनौर आसपास के इलाको से भी लोग पहुंचने लगे हैं
पशु डॉक्टरों की टीम ने किया जांच
भीड़ और मामले को देखते हुए नगीना थानाध्यक्ष अवनीत सिंह मान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, प्रशासन ने यह जानने के लिए कि कहीं कुत्ते को कोई बीमारी या दिमागी समस्या तो नहीं है, पशु चिकित्सकों की एक टीम बुलाई, पशु चिकित्सक डॉ. तरू कौशिक की टीम ने मंदिर पहुंचकर कुत्ते के स्वास्थ्य जाँच की डॉक्टरों ने कुत्ते का तापमान चेक किया और उसकी शारीरिक गतिविधियों पर नजर रखी, जांच के दौरान कुत्तासामान्य था, टीम ने उसे खाने के लिए बिस्किट और दूध दिया, जिसे उसने तुरंत खा लिया, डॉक्टरों का कहना है की जांच में कुत्ता पूरी तरह स्वस्थ है
प्रशासन की कार्रवाई और ग्रामीणों का विरोध
जांच के दौरान गांव में एक अफवाह फ़ैल गई, किसी ने खबर फैला दी की प्रशासन और डॉक्टरों की टीम इस 'कुत्ते को पकड़कर अपने साथ ले जाने वाली है, यह सुनते ही सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मंदिर परिसर में इकट्ठा हो गए और विरोध करना शुरू कर दिया, लोगों का कहना था कि यह कुत्ता किसी को नुकसान नहीं पहुंचा रहा है और यह आस्था का विषय है, इसलिए इसे यहीं रहने दिया जाए, हालांकि, पुलिस और नगीना थानाध्यक्ष ने ग्रामीणों को समझाया की वे केवल कुत्ते की सेहत की जांच करने आए थे और उसे कहीं ले जाने की तो कोई बात ही नही
आस्था और चर्चा का केंद्र बना नंदपुर खुर्द
फिलहाल नंदपुर खुर्द का यह मंदिर एक तीर्थ स्थान में बदल गया है, कुत्ते की इस लगातार परिक्रमा को देखते हुए वहां मौजूद लोग जय श्री राम और जय माता दी के जयकारे लगा रहे हैं, कुछ लोग इसे पुनर्जन्म से जोड़कर देख रहे हैं, तो कुछ इसे भगवान की शक्ति मान रहे हैं, ग्रामीणों ने कुत्ते के लिए मंदिर के पास ही रहने और खाने की व्यवस्था कर दी है, पशु विशेषज्ञों का कहना है की कई बार जानवरों में इस तरह का दोहराव वाला व्यवहार देखा जाता है, लेकिन एक मंदिर के भीतर मूर्तियों की लगातार परिक्रमा करना वास्तव में आश्चर्यजनक है