Bareilly News : यात्रीगण ध्यान दें ! यहाँ से गुज़रने वाली 28 ट्रेनें रहेंगी निरस्त, 26 का मार्ग भी बदला, सफ़र करने से पहले पढ़ें यह खबर
Bareilly News : 21 से 27 सितंबर तक अलग-अलग तारीखों को बरेली होते हुए गुजरने वाली 28 ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है। 26 ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है।
Bareilly News : उत्तर प्रदेश में दीपावली और छठ पूजा पर गाड़ियों का संचालन समय और सही तरीके से हो इसके पहले 21 से 27 सितंबर तक अलग-अलग तारीखों को बरेली होते हुए गुजरने वाली 28 ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है। 26 ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है।
21 से 26 सितंबर के बीच गोरखपुर मंडल में दो स्थानों पर मेगा ब्लॉक लिया जाएगा। इस दौरान बरेली होते हुए गुजरने वाली कई ट्रेनों को निरस्त किया गया है। वहीं, कई गाड़ियों का मार्ग बदला गया है। इस दौरान गोरखपुर जंक्शन-डोमिनगढ़ के बीच चार किमी की तीसरी लाइन और गोरखपुर-नकहा जंगल के बीच पांच किमी की दूसरी लाइन की कमीशनिंग की जाएगी. ब्लॉक के दौरान 21 से 27 सितंबर तक अलग-अलग तारीखों को बरेली होते हुए गुजरने वाली 28 ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है। 26 ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है।
ये गाड़ियां की गईं निरस्त
12555-56 गोरखपुर-बठिंडा एक्सप्रेस 21 से 28 सितंबर, 22424-23 अमृतसर-गोरखपुर एक्सप्रेस, 12587-88 गोरखपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस 22 व 27 सितंबर, 12595-96 गोरखपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस 23 से 26 सितंबर, 15705-07 कटिहार-दिल्ली एक्सप्रेस 22 से 26 सितंबर, 15273-74 रक्सौल-आनंद विहार 22 से 28 सितंबर तक निरस्त रहेगी।
05305-06 छपरा-आनंद विहार 22 से 27 सितंबर, 15098-97 जम्मूतवी-भागलपुर एक्सप्रेस 23 व 25 सितंबर, 15025-26 मऊ-आनंद विहार-एक्सप्रेस 23 व 26 सितंबर, 15529-30 सहरसा-आनंद विहार 24 व 25 सितंबर को नहीं चलेगी।
12571-72 गोरखपुर-आनंद विहार 24 से 28 सितंबर, 15005-06 गोरखपुर-देहरादून एक्सप्रेस 24 से 30 सितंबर, 15058-57 आनंद विहार-गोरखपुर एक्सप्रेस 23 से 29 सितंबर, 15002-01 देहरादून-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 27 व 29 सितंबर को निरस्त रहेगी।
इनका मार्ग परिवर्तित
15707-08 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस 21 से 26 सितंबर, 14673-74 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस 21 से 27 सितंबर, 15532 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस, 15651-52 22 से 26 सितंबर, 02563-64 बरौनी-नई दिल्ली विशेष गाड़ी 21 से 27 सितंबर, 02569-70 दरभंगा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी 22 से 27 सितंबर, 13019-20 हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस 21 से 26 सितंबर निर्धारित के स्थान पर परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएगी।
15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस 22 से 26 सितंबर, 14617-18 पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर एक्सप्रेस 23 से 27 सितंबर, 12553-54 सहरसा-नई दिल्ली एक्सप्रेस 23 से 26 सितंबर, 12565 दरभंगा-नई दिल्ली 23 से 27 सितंबर, 12212 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, 15653 गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस बदले मार्ग से चलेगी।
15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस 24 सितंबर, 19269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 25 सितंबर, 12557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस, 15280 आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा एक्सप्रेस 26 सितंबर, 22551 दरभंगा-जलंधर सिटी एक्सप्रेस 27 सितंबर को परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएगी।
यहां मेगा ब्लॉक निरस्त, सामान्य रहेगा ट्रेनों का संचालन
दिल्ली-लखनऊ रेलखंड पर पिलखुआ-डासना बीच 10 से 16 सितंबर तक प्रस्तावित मेगा ब्लॉक को रेलवे ने तकनीकी कारणों से निरस्त कर दिया है। अब इस अवधि में मुरादाबाद मंडल की आठ गाड़ियों का संचालन सामान्य रहेगा। अब यह मेगा ब्लॉक 20 सितंबर के बाद लिया जाएगा।
पिलखुआ-डासना रेलखंड पर ऑटोमेटिक सिग्नलिंग प्रणाली स्थापित करने के लिए 10 से 16 सितंबर तक मेगा ब्लॉक लिया जाना था। इस कारण बरेली होते हुए गुजरने वाली 12558 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, 12584 आनंद विहार-लखनऊ डबल डेकर एक्सप्रेस, 12392 नई दिल्ली-राजगीर श्रमजीवी एक्सप्रेस, 13258 आनंद विहार-दानापुर एक्सप्रेस, 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध-असाम एक्सप्रेस, 14312 भुज-बरेली एक्सप्रेस, 15036 काठगोदाम-दिल्ली एक्सप्रेस और 25036 रामनगर-मुरादाबाद एक्सप्रेस के संचालन में बदलाव किया गया था। अब इन गाड़ियों का संचालन सामान्य रूप से किया जाएगा।