Bareilly Murder Case: पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या, पहले चूहे मारने की दवा खिलाई, फिर गला दबाकर फंदे से लटकाया शव

Bareilly Murder Case: उत्तर प्रदेश में अभी सौरभ-मुस्कान काण्ड का मामला शांत नहीं हुआ है. वहीँ एक के बाद के और ऐसे ही मामले सामने आ रहे है. ऐसी ही एक वारदात अब बरेली से सामने आयी है.

Update: 2025-04-18 11:14 GMT
Bareilly Murder Case: पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या, पहले चूहे मारने की दवा खिलाई, फिर गला दबाकर फंदे से लटकाया शव
  • whatsapp icon

Bareilly Murder Case: उत्तर प्रदेश में अभी सौरभ-मुस्कान काण्ड का मामला शांत नहीं हुआ है. वहीँ एक के बाद के और ऐसे ही मामले सामने आ रहे है. ऐसी ही एक वारदात अब बरेली से सामने आयी है. जहाँ एक पत्नी ने प्रेमी की खातिर अपने ही पति को मार डाला. फिर उसे आत्महत्या का रूप देने के लिए फांसी के फंदे पर लटका दिया. 

फंदे से मिली थी लाश

पूरा मामला बरेली के नगर पंचायत फतेहगंज पश्चिमी का है. यहां संविदा पर सफाईकर्मी के रूप में कार्यरत नगर पंचायत कार्यालय के पीछे ठाकुरद्वारा मोहल्ले में किराए के मकान में रहने वाले केहर सिंह (35) की 16 साल पहले केहर सिंह की शादी रेखा से हुई थी. उनके 4 बच्चे भी हैं, जिसमें राहुल सिंह (13), वंश सिंह (10), रितिक सिंह (7) और बेटी परी कुमारी (5) हैं. केहर सिंह की पत्नी रेखा मेडिकल कॉलेज में खाना बनाने का काम करती थी. जो केहर सिंह को बिलकुल भी पसंद नहीं था.

रविवार शाम को केहर सिंह की लाश घर में फंदे से लटकी मिली थी. शाम को दरवाजा बंद था. केहर सिंह की पत्नी ने शोर मचाया तो लोगों ने दरवाजा तोड़कर शव निकाला. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मॉर्टम के लिए भेज दिया. पुलिस और सभी को शुरुआत में मामला आत्महत्या का लग रहा था. लेकिन जब पोस्ट मॉर्टम आये तो सभी के होश उड़ गए. 

पत्नी ने मारकर लटकाया था

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गला दबाकर मारने की बात सामने आई है. साथ ही जाँच में पता चला केहर सिंह को जहरीला पदार्थ दिया गया था. जिसके बाद केहर सिंह के भाई ने फतेहगंज पश्चिमी थाने में पत्नी रेखा और उसके आशिक पिंटू के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया. पहले तो उन्होंने इस बात से इंकार कर दिया लेकिन जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो अपना गुनाह कबुल कर लिया. 

प्रेमी के साथ मिलकर ली पति की जान

पूछताछ में पता चला कि रेखा का पिंटू के साथ अवैध सम्बन्ध चल रहा था. मेडिकल कॉलेज में नौकरी के दौरान ही उसकी मुलाकत वहीं काम करने वाला बुलंदशहर निवासी पिंटू से हुई थी. धीरे धीरे दोस्ती हुई और फिर ये प्यार में बदल गया. दोनों के बीच अवैध संबंधों की जानकारी उसके पति को भी लग गयी थी. आयदिन दोनों के बीच विवाद होता रहता था. घटना वाले दिन भी दोनों के बीच बहस हुई थी. जिसके बाद रेखा ने अपनेव पति के ह्त्या की साजिश रची. साजिश के तहत पहले चूहा मारने की दवा दी गई और फिर प्रेमी के साथ मिलकर हत्या कर दी गई. यह हत्या न लगे इसके लिए शव को फंदे पर लटका दिया. लेकिन इसका खुलासा हो गया. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. फ़िलहाल मामले की जांच जारी है.





Tags:    

Similar News