Balrampur Road Accident: तेज रफ्तार ट्रक ने कार को मारी टक्कर, एक ही परिवार के 5 लोगों की गई जान, 8 हुए घायल

Balrampur Road Accident: बलरामपुर-तुलसीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग(Balrampur-Tulsipur National Highway) पर एक कार और तेज रफ्तार ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गयी. इस हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई.

Update: 2025-05-15 05:33 GMT

Balrampur Road Accident

Balrampur Road Accident: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में एक भीषण सड़क हादसा हो गया. बलरामपुर-तुलसीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग(Balrampur-Tulsipur National Highway) पर एक कार और तेज रफ्तार ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गयी. इस हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई. जबकि 8 लोग घायल हो गए.

कार और ट्रक के बीच भीषण टक्कर

जानकारी के मुताबिक़, हादसा बलरामपुर-तुलसीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के चकवा चौकी के पास हुआ है. बुधवार और गुरुवार मध्य रात्रि कार में सवार एक  परिवार देहात थाना क्षेत्र के चकवा गांव के पास एक शादी समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहा था. तभी उनकी कार को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.

एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत 

एक भयावह हादसे में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि आठ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. सड़क हादसे की सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को बलरामपुर के जिला मेमोरियल अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. वहीँ मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है.

घटना की सूचना मिलने पर बलरामपुर जिलाधिकारी पवन अग्रवाल(DM Pawan Agarwal) और पुलिस अधीक्षक विकास कुमार(SP Vikas Kumar) भी अस्पताल पहुंचे और सभी से मुलाक़ात की. उन्होंने घायलों का अच्छे से अच्छा इलाज देने के निर्देश दिए हैं. 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जताया दुख

बलरामपुर जिले में हुए इस सड़क हादसे में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी दुःख जताया है. उन्होंने सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री  ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। साथ ही, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है." 

Tags:    

Similar News