Ayodhya Road Accident: आपस में टकराई तीन गाड़ियां, डॉक्टर व मेडिकल स्टाफ समेत 3 की मौत, 17 घायल

Ayodhya Road Accident: अयोध्या में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर दर्दनाक हादसा हो गया. शुक्रवार की सुबह तेज रफ्तार ट्रक ने यात्रियों से भरी ट्रैवलर में टक्कर मार दी जिसके बाद एक और कार आकर टकरा गयी.

Update: 2024-11-15 05:49 GMT

 Accident

Ayodhya Road Accident: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर दर्दनाक हादसा हो गया. शुक्रवार की सुबह तेज रफ्तार ट्रक ने यात्रियों से भरी ट्रैवलर में टक्कर मार दी जिसके बाद एक और कार आकर टकरा गयी. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबक‍ि 17 लोग घायल हो गए हैं. जिनमे दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. 

जानकारी के मुताबिक़, हादसा अयोध्या के रुदौली थाना क्षेत्र में लखनऊ-अयोध्या हाइवे पर हुआ है. शुक्रवार की सुबह करीब पांच bjeकोतवाली रुदौली के कूड़ा सादात कट पर एक ट्रक  घूम रहा था. इसी दौरान एक तेज रफ्तार  ट्रैवलर से टकराई. इसके बाद पीछे से आ रही तेज रफ्तार एक कार इन दोनों वाहनों से टकरा गई. इस तरह तीनो वहां हादसे का शिकार हो गयी. घटना के बाद लोगों की चीख पुकार मचने लगी. 

सड़क हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. इस हादसे में कार में सवार मेदांता अस्पताल लखनऊ के लैब टेक्नीशियन और दो युवतियों की मौके पर ही मौत हो गई. कार में चार युवतियां सहित पांच लोग सवार थे. सभी मेदांता अस्पताल में काम करते थे. जो देवरिया के रहने वाले थे. सभी अयोध्या दर्शन को जा रहे थे. इसी बीच यह हादसा हो गया. कार में सवार दो युवतियों की हालत गंभीर है. 

वहीँ ट्रैवलर में सवार 15 यात्री घायल हो गए हैं. जिनमे दो की हालत गंभीर है. ट्रैवलर कानपुर से गोरखपुर बारात लेकर जा रही थी. सभी घायलों को सीएचसी रुदौली में भर्ती कराया गया है. जबकि गंभीर रूप से दो घायलों को इलाज के जिला अस्पताल भेजा गया है. 

कई घायलों को इलाज के बाद छोड़ दिया गया है. वहीँ घटना के बाद हाइवे पर घंटे तक जाम रहा. जिसे पुलिस ने जीसीबी की मदद से हटाकर यातायात शुरू किया गया. घटना की जांच की जा रही है. 

Tags:    

Similar News