Ayodhya Ram Mandir Live: इंतजार हुआ खत्म, आज अयोध्या नगरी विराजेंगे रघुनंदन, शुरू हुआ जश्न...
Ayodhya Ram Mandir Live: देशभर से मेहमानों का आना शुरू हो चुका है. अभिनेता चिरंजीवी, कैटरीना - विक्की कौशल और अमिताभ बच्चन समेत अभी अयोध्या के लिए निकल चुके हैं.नीचे पढ़ें राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से समारोह से जुड़े हर अपडेट...
Ayodhya Ram Mandir Live: आज वो दिन आ चुका है जिसका बेसब्री से हर किसी को इंतज़ार था. आज श्री रामलला वर्षों बाद अयोध्या नगरी आने वाले हैं. ठाठ - बाठ के साथ रामलला आ रहे हैं. आज सोमवार, 22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. रामलला की मूर्ति गर्भ गृह में स्थापित हो चुकी है. कुछ घंटे बाद रामलला के मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की विधि दोपहर 12 बजकर 20 मिनट से शुरू हो जाएगी . देशभर से मेहमानों का आना शुरू हो चुका है. अभिनेता चिरंजीवी, कैटरीना - विक्की कौशल और अमिताभ बच्चन समेत अभी अयोध्या के लिए निकल चुके हैं.नीचे पढ़ें राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से समारोह से जुड़े हर अपडेट...
अयोध्या : श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शमिल हुए गायक सोनू निगम ने 'राम सिया राम' भजन की प्रस्तुति दी. गायक सोनू निगम के भजन ने सभी का मन मोह लिया है. आपको बता दें सोनू निगम रात में ही अयोध्या नगरी पहुंच चुके हैं.
गुरु रामदेव और धीरेंद्र शास्त्री पहुंचे राम जन्मभूमि
अयोध्या: राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के लिए योग गुरु रामदेव और बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री श्री राम जन्मभूमि मंदिर पहुंच चुके हैं. इस दौरान योग गुरु रामदेव ने कहा, "जब टेंट में राम लला थे तब हम आए थे और आज दिव्य-भव्य मंदिर बन रहा है, यह सनातन का नया इतिहास रच रहा है. राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के साथ राम राज्य की शुरुआत हो रही है..." . साथ ही अभिनेत्री माधुरी दीक्षित नेने, कैटरीना कैफ, आलिया भट्ट, अभिनेता विक्की कौशल, आयुष्मान खुराना, रणबीर कपूर, फिल्म निर्माता राजकुमार हिरानी, महावीर जैन और रोहित शेट्टी राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए अयोध्या के लिए रवाना हुए.
महर्षि वाल्मिकी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे अभिनेता चिरंजीवी और राम चरण
अयोध्या: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के नहीं अभिनेता चिरंजीवी और उनकी पत्नी सुरेखा, अभिनेता राम चरण के साथ महर्षि वाल्मिकी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंच चुके हैं.
फूलों से सजा ओरछा का राम मंदिर
मध्य प्रदेश: श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का उत्साह हर जगह मनाया जा रहा है. इस अवसर पर ओरछा के राम राजा सरकार मंदिर को फूलों से सजाया गया है. मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है.
मुख्यमंत्री पुष्कर ने अपने आवास पर की पूजा-अर्चना
उत्तराखंड: श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने आवास पर पूजा-अर्चना की.
मुख्यमंत्री योगी पहुंचे श्री राम जन्मभूमि
अयोध्या: राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथश्री राम जन्मभूमि मंदिर पहुंच चुके हैं
अयोध्या पहुंचे अभिनेता चिरंजीवी और राम चरण
अयोध्या: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए अभिनेता चिरंजीवी और राम चरण अयोध्या पहुंच चुके हैं
मुंबई: श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अभिनेता रणबीर कपूर, अभिनेत्री आलिया भट्ट और निर्देशक रोहित शेट्टी अयोध्या रवाना हो चुके हैं.
राम मंदिर में पूजा अनुष्ठानों की दिखी झलक
अयोध्या: प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले राम मंदिर में पूजा अनुष्ठानों की झलकियां दिखी है. यह तस्वीर मीडिया प्रभारी विश्व हिंदू परिषद द्वारा साझा की गयी है.
अनुपम खेर ने हनुमान गढ़ी मंदिर में की पूजा
अयोध्या: अयोध्या पहुंचे अभिनेता अनुपम खेर ने हनुमान गढ़ी मंदिर में पूजा-अर्चना की. इस दौरान उन्होंने कहा" प्रभु राम के पास जाने से पहले हनुमान जी के दर्शन करना बहुत जरूरी है... यहां हर जगह राम जी की मौजूदगी महसूस हो रही है..."