Air India Pilot suicide Case: बॉयफ्रेंड के टॉर्चर से तंग आकर एयर इंडिया की पायलट ने दी जान, नॉनवेज खाने पर करता था प्रताड़ित, प्रेमी पर लगे गंभीर आरोप

Air India Pilot suicide Case: महिला पायलट ने मुंबई में अपने किराए के फ्लैट में डाटा केबल से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस मामले में पुलिस ने बॉयफ्रेंड आदित्य पंडित को गिरफ्तार किया है.

Update: 2024-11-28 08:58 GMT

Air India Pilot suicide Case: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर की महिला पायलट सृष्टि तुली की मुंबई में संदिग्‍ध परिस्थितियों में मौत हो गई. महिला पायलट ने मुंबई में अपने किराए के फ्लैट में डाटा केबल से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस मामले में पुलिस ने बॉयफ्रेंड आदित्य पंडित को गिरफ्तार किया है. 

एअर इंडिया की महिला पायलट पायलट सृष्टि तुली (25) उत्तर प्रदेश के गोरखपुर की रहने वाली थी. सृष्टि एयर इंडिया में पायलट बनने वाली गोरखपुर की पहली महिला थीं.  सृष्टि ने जून 2023 को एयर इंडिया जॉइन की थी और तब से वो मुंबई के अंधेरी में रहती थी. सोमवार(25 नवम्बर) की सुबह अंधेरी पूर्व में मरोल पुलिस कैंप के पीछे अपने फ्लैट में मृत पायी गयी. परिजनों को आत्मह्त्या की जानकारी तब लगी  सृष्टि के नंबर पर कॉल करने पर उर्वी नाम की लड़की ने कॉल रिसीव की. 

घटना की जानकारी लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच में जुट गयी. मामले में जब  पुलिस ने बॉयफ्रेंड आदित्‍य पंडित (27 वर्ष) से पूछताछ की तो पता चला, रविवार की रात सृष्टि ड्यूटी के बाद 12.30 बजे अपने फ्लैट पर पहुंची. इसके बाद उसने अपने बॉयफ्रेंड आदित्‍य पंडित (27 वर्ष) के साथ खाना खाया.  उसके बाद आदित्य दिल्ली जाने के लिए घर से निकल गया. उसने गोरखपुर में अपने घर मां से बात की. इसके बाद सृष्टि ने आदित्‍य को फोन पर बताया कि वह आत्महत्या करने जा रही है. तब तक वह मुंबई से 35 किलोमीटर दूर जा चुका था. वो तुरंत वापस   घर पंहुचा. लेकिन लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था. 

उसने चाबी बनाने वाले को बुलाया और नकली बनवाकर दरवाजा खुलवाया तो सृष्टि बेहोश पड़ी थी. सृष्टि पंखे से चार्जिंग केबल के सहारे लटकी हुई थी. उसने अपनी एक महिला मित्र को भी बुलाया. उसके बाद बेहोशी की हालत में तुली को मरोल स्थित सेवन हिल्स हास्पिटल ले गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सृष्टि की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला है कि उसकी मौत की वजह आत्महत्या है. 

दूसरी तरफ, सृष्टि के परिजनों का आरोप है कि उसके प्रेमी आदित्य पंडित ने उसे आत्महत्या के लिए उकसाया है. परिजनों का ये भी आरोप है कि आरोपी प्रेमी ने उनकी बेटी के साथ हिंसा की है और उसे प्रताड़ित किया है. आदित्य पंडित उसके साथ दुर्व्यवहार करता था. इतना ही नहीं आदित्य उसे मांसाहारी भोजन करने से रोकता था. एक बार साथ में डिनर डिनर करने के दौरान जब सृष्टि ने नॉन वेज खाने की इच्छा जताई तो आदित्य ना सिर्फ उसे भला-बुरा कहा और उसे वेज खाना खाने के लिए मजबूर भी किया. आदित्य उसके खाते से पैसे भी निकाल लेता था. सृष्टि की दोस्त ने भी बताया कि आदित्य उसे परेशान करता था.

पवई पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक जितेंद्र सोनवणे ने बताया कि घटना वाले दिन भी जब वह घर लौटी तो उसका आदित्य से झगड़ा हुआ था. जिसके बाद उसने जान दे दी. पुलिस ने केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है. आदित्य को भारतीय न्याय संहिता की धारा 108 के तहत गिरफ्तार कर मंगलवार को अदालत में पेश किया गया जहां से पुलिस को उसकी चार दिन का रिमांड पर लिया गया है.

 


Tags:    

Similar News