Aghoreshwar Bhagwan Ram: अघोरेश्वर भगवान राम योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान केंद्र पर लगेगा निःशुल्क योग-शिविर
Aghoreshwar Bhagwan Ram: अघोरेश्वरअघोरेश्वर भगवान राम योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान केंद्र पर निःशुल्क योग-शिविर लगेगा।
Baba Sambhav Ram
Aghoreshwar Bhagwan Ram: अघोरेश्वरअघोरेश्वर भगवान राम योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान केंद्र पर निःशुल्क योग-शिविर लगेगा। अघोरेश्वर भगवान राम योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान केन्द्र, अघोरेश्वर भगवान राम महाविभूति स्थल, गंगातट, पड़ाव वाराणसी के प्रांगण में प्रतिदिन योग प्रशिक्षण कार्यक्रम चलता है। इसी कड़ी ‘विश्व योग दिवस’ के उपलक्ष्य में शुक्रवार 21 जून को निःशुल्क योग शिविर का आयोजन किया जायेगा। जिसका शुभारम्भ सोमवार, 10 जून से हो गया है। आप सभी उत्तम स्वास्थ्य लाभ हेतु इस ग्यारह दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर में आकर योग का प्रशिक्षण प्राप्त करें।
योग दिवस पर होने वाले कार्यक्रम का विवरण
1. प्रातः 6:00 बजे परमपूज्य अघोरेश्वर महाप्रभु के चित्र पर माल्यार्पण एवं पूजन के साथ योग शिविर का शुभारंभ।
2. विश्व योग दिवस, योगाभ्यास का महत्व,प्राकृतिक चिकित्सा का महत्व तथा स्वास्थ्य वर्धक आहार के बारे में परिचर्चा।
3. योग के उपरांत सूक्ष्म प्रसाद वितरण (अंकुरित चना और मूंग, फल) के साथ शिविर का समापन।