दर्दनाक सड़क हादसे में दो की मौत: तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार तीन को ठोका, धमतरी के दो लोगों की मौत…एक गंभीर
रायपुर 24 जनवरी 20201। तेज रफ्तार वाहन नकी चपेट में आये दो बाइक सवारों की मौत हो गई है। घटना अभनपुर के छत्तीगसढ़ ढाबा के पास की है। जानकारी के मुताबिक धमतरी निवासी ओमप्रकाश तारक, पुडेन्द्र तारक, जितेंद्र साहू एक ही बाइक में सवार होकर रायपुर की ओर आ रहे थे, तभी अभनपुर छत्तीसगढ़ ढाबा के पास तेज रफ्तार वाहन ने जोरदार ठोकर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक सवार तीन में से दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची हुई है। साथ ही दो लोगों के शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतकों में ओमप्रकाश (21) और पुडेन्द्र तारक शामिल है। वहीं गंभीर रूप से घायल जितेंद्र साहू को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज जारी है। फिलहाल अज्ञात आरोपी वाहन चालक फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।