Opposition Protest : विपक्षी सांसदों का संसद से सड़क तक प्रदर्शन, काले कपड़े पहनकर निकाली रैली, सोनिया गाँधी भी हुई शामिल
Opposition Protest : कांग्रेस सहित विपक्षी दलों के सांसदों ने आज अडानी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लोकसभा से अयोग्य करार दिए जाने के विरोध में काले कपड़े पहनकर संसद भवन से विजय चौक तक प्रदर्शन रैली निकाली. इस प्रदर्शन में कांग्रेस पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी भी शामिल हुईं.
Opposition Protest : कांग्रेस सहित विपक्षी दलों के सांसदों ने आज अडानी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लोकसभा से अयोग्य करार दिए जाने के विरोध में काले कपड़े पहनकर संसद भवन से विजय चौक तक प्रदर्शन रैली निकाली. इस प्रदर्शन में कांग्रेस पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी भी शामिल हुईं.
संसद परिसर में संयुक्त विपक्ष का मोदी सरकार की तानाशाही के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है।
— Congress (@INCIndia) March 27, 2023
देश में जिस तरह मोदी सरकार विपक्ष पर दमनात्मक रवैया अपना रही है, हम उसके खिलाफ मजबूती से लड़ेंगे।
सत्यमेव जयते ✊ pic.twitter.com/47k8AoGExI
इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने कहा कि आज हम इसलिए काले कपड़े में आए हैं, क्योंकि देश में लोकतंत्र को खत्म किया जा रहा है. राहुल गांधी की अयोग्यता मामले में सभी ने कांग्रेस पार्टी का साथ दिया है. सरकार चुनाव में जीतकर आए लोगों को डरा धमका रही है. जो लोग नहीं झुकते हैं उन्हें ईडी और सीबीआई का डर दिखाया जाता है.
मल्लिकार्जुन खडग़े ने आगे कहा कि आज लोकतंत्र का काला दिन है सरकार जेपीसी से क्यों बच रही है, जबकि वे बहुमत में हैं, जेपीसी में ज्यादातर सदस्य उनकी पार्टी से ही होंगे, फिर भी वो डर रहे हैं, इसका मतलब दाल में कुछ काला है, जो डरते हैं कभी न कभी वो फंसते भी हैं.