August Me Grah Parivartan: अगस्त में इन लोगों को मिलेगा अप्रत्याशित लाभ, बदलेंगे कई ग्रह अपना स्थान, जानिए नाम और प्रभाव...

Update: 2023-08-06 02:30 GMT

August Me Grah Parivartan: अगस्त महीना शुरू हो चुका है। एक माह सावन का बीत चुका है अब दूसरा सावन माह चल रहा है। ग्रह नक्षत्रों के अनुसार, अगस्त कई लोगों के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है इस मास में सूर्य मंगल और शुक्र गोचर करेंगे। ऐसे में इस मास को ज्योतिष की दृष्टिकोण से बहुत ही महत्वपूर्ण माना जा रहा है। जब भी कोई बड़ा ग्रह राशि परिवर्तन करता है तो इसका प्रभाव अन्य सभी राशि के जातकों पर दिखाई देता है. इसी दिशा में 8 अगस्त को शुक्र ग्रह कर्क राशि में प्रवेश करने वाले हैं जिस वजह से गजलक्ष्मी राजयोग का निर्माण भी होगा।

अगस्त में कई व्रत-त्योहार है इसमें रक्षाबंधन, नाग पंचमी, हरियाली तीज जैसे बड़े व्रत-पर्व आते हैं। इस साल अगस्त के महीने में अधिकमास और सावन का संयोग है।

इस राजयोग की वजह से 3 राशि के जातकों को अपार धन, सफलता, भाग्य के साथ- साथ मां लक्ष्मी की कृपा भी प्राप्त होने वाली है।कि मेष राशि में पहले से ही राहु मौजूद है और उसी समय मेष राशि में देव गुरु बृहस्पति का प्रवेश भी होगा, जिस वजह से गजलक्ष्मी योग का निर्माण होगा

इस राजयोग के निर्माण की वजह से व्यक्ति को अपने जीवन में सभी सुख- सुविधाएं प्राप्त होती है, गज का अर्थ होता है हाथी, जिसे हिंदू पौराणिक कथाओं में बहुत अच्छा माना जाता है. वहीं, धन की देवी लक्ष्मी पॉजिटिविटी धनसंपदा और ऐश्वर्या की भी प्रतीक मानी जाती है. गजलक्ष्मी राजयोग की वजह से तीन राशि के जातकों की किस्मत चमकने वाली है. आज की हमारी इस खबर में हम आपको उन्हीं तीन भाग्यशाली राशियों के बारे में जानकारी देंगे.

मिथुन राशि इस राशि के जातकों के लिए गज लक्ष्मी योग काफी अच्छा साबित होने वाला है। शुक्र इस राशि के धन भाव में ही वक्री होने जा रहा है, जिस वजह से इस राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति पहले से काफी मजबूत होती हुई दिखाई देगी। साथ ही, आप धन की बचत करने में भी कामयाबी हासिल करेंगे। इस दौरान मीडिया, मार्केटिंग, शिक्षा से जुड़े लोगों को कामयाबी मिल सकती है

कन्या राशि गजलक्ष्मी राजयोग बनने से इस राशि के जातकों को विशेष लाभ होने वाला है, शुक्र इस राशि के आय भाव में वक्री होने जा रहा है जिस वजह से इस राशि के जातकों को निवेश से काफी लाभ होने वाला है। यदि आपका पैसा पिछले काफी समय से रुका हुआ है तो अब आपको मिलने वाला है। साथ ही, नए रास्ते भी खुल सकते हैं. संतान पक्ष से आपको कोई अच्छी खबर मिल सकती है।

तुला राशि के जातकों की 8 अगस्त से किस्मत बदलने वाली है, आपके व्यापार में अपार वृद्धि होने की संभावना बनती हुई दिखाई देगी. यदि आप फ्यूचर को लेकर इस दौरान कोई प्लानिंग करेंगे तो निश्चित रूप से आपको उसमें सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा करने वाले जातकों के लिए भी समय काफी अच्छा होगा। भौतिक सुख- सुविधाओं में भी वृद्धि होंगी।

अगस्त में इन ग्रहों का परिवर्तन और प्रभाव

अगस्‍त के महीने में 4 बड़े ग्रह राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं। सबसे पहले शुरुआत शुक्र ग्रह से होगी। जो इस तरह है...

ग्रह शुक्र 8 अगस्त 2023 को कर्क राशि में वक्री और अस्त होने जा रहें हैं। शुक्र की कमजोर स्थिति के कारण जातक को जीवनसाथी के स्वास्थ्य में गिरावट पारिवारिक कला घर की आवश्यक वस्तुओं में कमी आर्थिक संघर्ष का सामना करना पड़ सकता है। अगस्त में शुक्र के अस्त होने से कुछ राशि के जातकों को मिलाजुला परिणाम देखने को मिलेगा।

सूर्य सिंह राशि में 17 अगस्त 2023 की दोपहर 01 बजकर 23 मिनट पर प्रवेश करने जा रहें हैं। सूर्य का यह गोचर सिंह राशि समेत धनु और मकर राशि वालों के जीवन में कुछ नया लेकर आने के संकेत हैं। शिक्षा के क्षेत्र में बहुत फायदा मिल सकता है।

मंगल ग्रह 18 अगस्त 2023 की दोपहर 3 बजकर 14 मिनट पर कन्या राशि में गोचर करने जा रहें हैं। मंगल के गोचर से मेष, मिथुन, कर्क और वृश्चिक राशि वालों के लिए अगस्त का महीना शुभ रहने वाला होगा।

बुध ग्रह 24 अगस्त 2023 की रात्रि 12 बजकर 52 मिनट पर सिंह राशि में वक्री होने जा रहें हैंबुध की वक्री चाल से कुछ राशि के जातकों को नुकसान उठाना पड़ सकता है.

इन ग्रहों के राशि परिवर्तन से व्यापार में तेजी आएगी।देश में कई जगह ज्यादा बारिश होगी। प्राकृतिक घटनाएं होगी। भूकंप आने की संभावना है। तूफान, बाढ़, भूस्खलन, पहाड़ टूटने, सड़के और पुल भी टूटने की घटनाएं हो सकती हैं। यातायात से जुड़ी बड़ी दुर्घटना होने की भी आशंका है। बीमारियों का संक्रमण बढ़ सकता है।

Full View

Tags:    

Similar News