विधानसभा में आज : सिंहदेव, कवासी और उमेश आज करेंगे इन सवालों का सामना…. अनुपूरक बजट होगा पास, विनियोग होगा पेश

Update: 2021-02-23 21:41 GMT

रायपुर 24 फरवरी 2021। छत्तीसगढ़ विधानसभा का आज तीसरा दिन है। प्रश्नकाल में आज मंत्री टीएस सिंहदेव, आबकारी मंत्री कवासी लखमा और उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल सवालों का सामना करेंगे। आज प्रश्नकाल में शराब बिक्री, स्वास्थ्य व्यवस्था और कालेज-विश्वविद्यालय में पढ़ाई को लेकर कई सवाल लगे हैं।

वहीं ध्यानाकर्षण में वरीष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल धान खरीदी में गड़बड़ी को लेकर सवाल पूछेंगे। वहीं धनेंद्र साहू राजिम में महानदी पर सिल्ट जमा होने का मामला उठायेंगे।

आज 505 करोड़ के अनपूरक बजट को भी सदन में पास किया जायेगा। वहीं मुख्यमंत्री आज विनियोग विधेयक भी पेश करेंगे। आपको बता दें कि राज्यपाल के अभिभाषण के साथ 22 फरवरी को बजट सत्र की शुरुआत की गयी थी। वहीं 1 मार्च को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दोपहर 12 बजे के बाद छत्तीसगढ़ का बजट पेश करेंगे।

Tags:    

Similar News