आज लॉंच हो सकता है छत्तीसगढ़ का वैक्सीनेशन एप “सीजी टीका”.. दो नए फ़ीचर के साथ मौजुद होगा “सीजी टीका”

Update: 2021-05-11 23:45 GMT

रायपुर,12 मई 2021। छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए कोविड वैक्सीनेशन का एप जो कि छत्तीसगढ़ सरकार ने डिज़ाइन किया है वो आज लॉंच हो सकता है। इसका नाम है “सीजी टीका”। केंद्र सरकार के कोविन की तरह ही यह भी सारे ऑप्शन रखता है पर इसमें अतिरिक्त दो फ़ीचर और भी हैं।
सीजी टीका नाम का यह एप जिन दो अतिरिक्त सुविधाएँ देता है उनमें हाईकोर्ट के दिशानिर्देश अनुरुप अनुपातिक आंकडे वाला ऑप्शन है और दूसरा 18 से 44 आयु वर्ग के लिए ऑप्शन है।
छत्तीसगढ़ सरकार ने इसमें यह सुविधा भी दी है कि जो लोग मोबाइल का उपयोग नहीं जानते वे सीधे वैक्सीनेशन स्थल पर जाएँ, जहां पर कि हैल्प लाईन डेस्क होगी वे रजिस्टर में पंजीकरण कर उसे एप में दर्ज कर देंगे।
सीजी टीका नाम का यह एप आज देर शाम सरकार लॉंच कर सकती है। जिसकी पूरी तैयारियाँ हो चुकी हैं।

Tags:    

Similar News