टीआई और ASI सस्पेंडः पांच हजार की रिश्वत लेते एएसआई वीडियों में कैद, SP ने तत्काल प्रभार से दोनों को किया निलंबित

Update: 2021-06-19 01:08 GMT
टीआई और ASI सस्पेंडः पांच हजार की रिश्वत लेते एएसआई वीडियों में कैद, SP ने तत्काल प्रभार से दोनों को किया निलंबित
  • whatsapp icon

महासमुंद 19 जून 2021। रिश्वत लेते वीडियों वायरल होने के बाद महासमुंद पुलिस ने तुमगांव थाना प्रभारी और एएएआई को ससपेंड कर दिया है। शुक्रवार को एएसआई विजेंद्र चंदनिहा का एक वीडियों सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था। वीडियों में ट्रक मालिक से एएसआई विजेंद्र पांच हजार की रिश्वत लेते हुये कैद हो गये थे। वीडियों के वायरल होने के बाद एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने तत्काल प्रभाव से थाना प्रभारी शरद ताम्रकार ओर एएसआई विजेद्र चंदनिहा को निलंबित कर दिया है। ASI का रिश्वत लेते वीडियों वायरलः खुलेआम मांग रहे थे रिश्वत, पांच हजार लेते स्टिंग में हुए कैद….
निलंबन के दौरान दोनो पुलिस अधिकारी रक्षित केंद्र महासमुंद में पदस्थ रहेंगेरू।

Full View

 

Tags:    

Similar News