कोरोना पॉजिटिव निकला यह क्रिकेटर, ट्वीट कर दी जानकारी…

Update: 2020-03-21 11:47 GMT

नईदिल्ली 21 मार्च 2020. स्कॉटलैंड के पूर्व गेंदबाज माजिद हक का वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है। इस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीट करके दी है। उन्होंने बताया है कि वो ग्लास्गो के रॉयल एलेक्सड्रा हॉस्पिटल में इलाज करा रहे हैं और रिकवर कर रहे हैं।

37 वर्षिय माजिद ने ट्वीट कर कहा, ‘मेरा कोरोना वायरस का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। पैस्ले में आरएएच के हॉस्पिटल स्टाफ मेरे साथ काफी रहे और जिन्होंने भी मुझे मैसेज भेजे उन्हें शुक्रिया। उम्मीद है मैं जल्दी ठीक हो जाऊंगा।’

दुनियाभर में इस खतरनाक वायरस से कोहराम मचा हुआ है। इस महामारी की वजह से 10,000 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि दो लाख 45 हजार से ज्यादा लोग इससे संक्रमित बताए जा रहे है। वहीं, स्कॉटलैंड में गुरुवार नौ बजे तक कोरोना वायरस के 266 मामले सामने आ चुके हैं।

Tags:    

Similar News