दिल जीत लेगी मुख्यमंत्री से की गई मासूम बच्ची की यह अपील ….. संविलियन को लेकर शिक्षाकर्मियों के अनूठे अभियान को बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक का मिल रहा है साथ …. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं सैकड़ों वीडियो….देखें यह वीडियो

Update: 2020-07-12 13:18 GMT

रायपुर 12 जुलाई 2020। मंगलवार यानी 14 जुलाई को कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है जिसमें शिक्षाकर्मियों के संविलियन को लेकर भी चर्चा होने के पूरे आसार हैं और इसे देखते हुए शिक्षाकर्मी एक बार फिर अपनी आवाज अलग-अलग अभियान के जरिए सरकार तक पहुंचाने में लगे हुए हैं । संविलियन अधिकार मंच द्वारा “मोला हे आस संविलियन के विश्वास” नाम से शुरू किए गए इस अभियान में शिक्षाकर्मी अपने परिजनों और दोस्तों के साथ मिलकर प्रदेश के मुखिया और सरकार से अपील कर रहे हैं

….अपील संविलियन की घोषणा का क्रियान्वयन करने के लिए…. ऐसे तो विधानसभा में हुई घोषणा के मुताबिक 1 जुलाई 2020 को शिक्षाकर्मियों का संविलियन होना था किंतु कोरोना के चलते गड़बड़ाई वित्तीय स्थिति ने इसमें कुछ लेटलतीफी करा दी है किंतु न तो इससे शिक्षाकर्मियों का मनोबल डगमगाया है और न ही सरकार पर उनका विश्वास, उन्हें पूरा विश्वास है कि 14 तारीख को होने वाली कैबिनेट बैठक में सरकार उनका पूरा ख्याल रखेगी और यह बात उनके द्वारा तैयार किए जा रहे वीडियो में भी साफ दिखाई दे रही है, हर वीडियो में शिक्षाकर्मी हाथ जोड़कर मुख्यमंत्री से भावनात्मक अपील कर रहे हैं ।

किसी भी वीडियो में न तो कोई तंज है न कोई व्यंग्य…. बड़ी ही शालीनता के साथ केवल मुद्दे की बात करते हुए सरकार से की जाने वाली यह अपील सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रही है । इसी कड़ी में संविलियन अधिकार मंच के जिला संयोजक प्रकाश महापात्र की बेटी आद्या ने अपने पापा के संविलियन के लिए मुख्यमंत्री से बड़ी मासूम अपील की है जो देखते ही देखते फेसबुक , ट्वीटर और व्हाट्सएप्प में तेजी से वायरल हो रही हैं , आप भी देखें यह वीडियो

Full View

Similar News