राइट वे फाउंडेशन ने कलेक्टर से कृषि दुकान खुलवाने की मांग की…

Update: 2020-03-28 15:18 GMT

बिलासपुर 28 मार्च 2020. हमारे देश में कोरोना जैसे भयानकमहामारी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है उसी के मद्देनज़र पूरे देश में लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई है लॉकडाउन करना देश को और देशवासियों को बचाने के लिए बहुत ही आवश्यक निर्णय था जिसका हम देश वासी पूर्ण रूप से समर्थन करते हैं देश में लॉक डाउन चलते कुछ अति आवश्यक चीज़ों की दुकानें खुली रहने की अनुमति प्रदान की गई है जैसे मेडिकल स्टोर जरनल स्टोर डेरी सब्ज़ी बाज़ार पेट्रोल पंप….अभी खेतों में रबी फ़सल लगा हुआ है तथा कुछ किसान धान गेहूँ चना मूंग बाजरा इत्यादि की खेती कर रहे हैं.

कोरोना जैसी अति भयानक महामारी के चलते हैं सब किसानों ने की खेती प्रभावित हो रही इसका मुख्य कारण फसलों में कीटों का प्रकोप है जिसके कारण फ़सल चौपट हो रही है तथा किसानों की पूरी मेहनत और लागत बर्बाद हो रही है राइट वे फ़ाउंडेशन जो एक सामाजिक संस्था है प्रेस के माध्यम से कलेक्टर बिलासपुर से आग्रह करती है कि किसानों को इस हालात को देखते हुए ज़िले के समस्त कीटनाशक दुकानों को 2 घंटे 10 से 12 बजे तक खुले रहने की अनुमति प्रदान करें जैसे मेडिकल स्टोर, राशन दुकान अति आवश्यक वस्तु है वैसे ही किटनाशक दवाईया और इन दुकानों मिलने वाली डब्लूएचओ प्रमाणित संक्रमण की रोकथाम करने वाले दवाइयों की आवश्कता आम लोगों को और किसानों को है. इन सभी कारणों को देखते हुए हमारे इस विनम्र आग्रह को स्वीकार कर जनहित में अनुमति प्रदान करें

Tags:    

Similar News