नहीं रहीं दिग्गज एक्ट्रेस: 11 की उम्र में रातों-रात हुई थी हिट, ऐसा रहा एक हसीन ‘खलनायिका’ का सफर

मुंबई 4 अप्रैल 2021. गुज़रे जमाने की मशहूर अदाकारा शशिकला का निधन आज 4 अप्रैल को हो गया है. वे 88 साल की थी. 100 से अधिक फिल्मों में काम कर चुकी शशिकला ने नेगेटिव और पॉजिटिव दोनों भूमिकाएं निभायी हैं. वे फ़िल्म कभी खुशी कभी गम में भी नज़र आयी थी. इसके साथ ही वे टीवी के पॉपुलर शो सोनपरी का भी हिस्सा थी.

शशिकला की पहली फिल्म जीनत थी, जिसे नूर जहां के पति शौकत रिजवी ने बनाया था। इस तरह शशिकला ने 1945 में फिल्म ‘जीनत’ में काम किया। इस फिल्म के लिए उन्हें 25 रुपए मिले थे। इस फिल्म के बाद उन्हें कई फिल्मों में काम किया। फिल्मों में कामयाबी मिलने के बाद शशिकला ने एक्टर केएल सहगल के रिलेटिव ओम प्रकाश सहगल से शादी कर ली। कुछ वक्त दोनों का काफी अच्छा गुजरा। इस दौरान शशिकला ने दो बेटियों को भी जन्म दिया। लेकिन आगे चलकर दोनों के बीच मनमुटाव और लड़ाई-झगड़े होने लगे।


8 दिनों तक नहीं मिला खाना
शशिकला एक मराठी परिवार में जन्मी थी और उनका बचपन सारी सुख-सुविधाओं के बीच गुजरा था. क्योंकि शशि के पिता का सोलापुर कपड़ों का एक बड़ा बिजनेस था. इस वजह से उन्होंने आर्थिक तंगी का कभी सामना नहीं किया था. लेकिन शशि के पिता का परिवार के प्रति इस कदर लगाव था कि परिवार के लिए वह दिवालिया होने की कगार पर आ पहुंचे थे. एक इंटरव्यू में शशिकला ने बताया था कि, ‘मेरे पिता ने चाचा के बेटे को इंग्लैंड पढ़ाई के लिए भेज दिया था और हम 6 भाई-बहन थे. पापा अपने खुद के परिवार से ज्यादा भाई की जरूरतों को देखते थे और सारी कमाई पढ़ाई के लिए भेजने लगे थे. एक समय आया जब उसकी अच्छी नौकरी लगी और वो हमें भूल गया. इसी दौरान पापा के बिजनेस को भी बड़ा घाटा हुआ और दिवालिया हो गए. वह दिन जीवन के इतने मुश्किल थे कि हमें करीब आठ दिनों तक खाना नहीं मिला था.’
11 की उम्र में शुरू किया काम
परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने के बाद शशिकला के पिता से लोग कहते कि, वह देखने में सुंदर भी है और एक्टिंग भी अच्छी कर लेती है तो इसे फिल्मों में ट्राई करवाइए.
लोगों की बातों को सुन और परिवार की स्थिति को संभालने के लिए शशिकला ने सिर्फ 11 साल की उम्र में काम करना शुरू कर दिया और आ गई मुंबई.
लोगों के घरों में काम करने लगीं शशिकला
फिल्मी बैकग्राउंड नहीं होने की वजह से शशिकला को काफी कोशिशों के बाद भी काम नहीं मिला और उम्र भी कम थी. ऐसे में उन्हें पेट पालने के लिए लोगों के घरों में काम करना पड़ा इसी दौरान उनकी मुलाकात एक्ट्रेस और सिंगर नूरजहां से हुई और एक्ट्रेस ने अपने पति से कहकर शशिकला को इंडस्ट्री में काम दिलवाया. शशिकला को 1945 में फिल्म ‘जीनत’ में काम खरने के लिए 25 रुपए मिले थे. लेकिन वह रुकी नहीं और कई फिल्मों में काम किया. एक वक्त ऐसा आया जब वह सुपरहिट एक्ट्रेस बन गई.