Naomika Saran News: आखिर क्यों कैमरे को देखते ही उल्टे पांव भागीं राजेश खन्ना की नातिन, VIDEO हुआ वायरल, लोग बोले...

Naomika Saran News: आखिर क्यों कैमरे को देखते ही उल्टे पांव भागीं राजेश खन्ना की नातिन, VIDEO हुआ वायरल, लोग बोले...

Update: 2025-05-16 16:33 GMT

Naomika Saran News: मुंबई। इस साल कई बॉलीवुड स्टारकिड्स के लिए खास है। इस साल कई बॉलीवुड स्टारकिड बड़े पर्दे पर काम करने की तैयारी में हैं। खुशी कपूर और इब्राहिम अली खान ने साल की शुरुआत में ही डेब्यू किया है। अब शनाया की बारी भी आ गई है। इसके अलावा कई और स्टारकिड्स भी डेब्यू को लेकर चर्चा में हैं। बिग स्क्रीन डेब्यू के लिए सुहाना खान, सिमर भाटिया, नाओमिका सरन और अगस्तय नंदा भी पूरी तैयारी कर चुके हैं। अब हाल ही में नाओमिका सरन और अगस्तय नंदा के एक साथ देखा गया। दोनों का वीडियो सामने आया है, लेकिन इसमें एक ट्विस्ट है।

दरअसल, हाल ही में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता राजेश खन्ना की नातिन नाओमिका सरन और महानायक अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा को मुंबई में एक फेमस मेडॉक प्रोडक्शन हाउस के ऑफिस के बाहर एक साथ देखा गया। सामने आए वीडियो में नाओमिका सरन ब्लैक मिनी सकर्ट और ब्यू शर्ट पहने बिल्डिंग से बाहर आती हैं, लेकिन वो झट से फोन पर बात करते हुए दोबारा अंदर चली जाती हैं। पैपराजी के देखते ही उन्हें उल्टे पांव भागते देखा जा सकता है। इसी बीच उनके पीछे से अगस्त्य नंदा बाहर आते हैं। वो पूरे कॉन्फिडेंस के साथ बाहर आते हैं और मीडिया को पोज भी देते हैं। नाओमिका अपनी गाड़ी और आने का इंतजार करती हैं और झट से वहां से निकल जाती हैं। अब दोनों को साथ देखा गया है, लेकिन इस बार मामला लिंकअप का नहीं है बल्कि इस पब्लिक अपीयरेंस से साफ है कि दोनों एक साथ एक ही प्रोजेक्ट पर काम करने की तैयारी में लग गए हैं। इससे पहले भी कई रिपोर्ट्स सामने आई थीं, जिसमें कहा गया था कि नाओमिका और अगस्तय मैडॉक फिल्म के प्रोजेक्ट में साथ दिखेंगे। दोनों ही मैडॉक के इवेंट में भी इससे पहले नजर आए थे। फिलहाल इस फिल्म की अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। नाओमिका के अलावा अगस्तय अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया के साथ 'इक्कीस' में भी काम करने वाले हैं। नाओमिका, राजेश खन्ना की छोटी बेटी रिंकी खन्ना और व्यवसायी समीर सरन की बेटी हैं। नाओमिका और अगस्त्य की जोड़ी को लेकर सोशल मीडिया पर मिला-जुला रिक्शन सामने आया है। कई लोगों ने इस जोड़ी को अनफिट कहा तो कई लोगों का कहना है कि साथ काम करने के बाद ही पता चलेगा किसमें कितना दम हैं। कुछ लोग स्टारकिड्स को साथ देखने के लिए काफी उत्साहित हैं। वैसे नाओमिका की तारीफ जमकर हो रही है। लोगों को उनकी सादगी भा गई है। लोगों का कहना है कि उनका अंदाज सबसे अलग है। बाकी स्टारकिड्स की तुलना में उनका स्टाइल अलग और सिंपल है, लेकिन उन पर काफी फब रहा है।

बता दें कि, इससे पहले रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया था कि नाओमिका और अगस्त्य एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म में साथ नजर आ सकते हैं, जिसे प्रोड्यूसर दिनेश विजान के प्रोडक्शन हाउस मैडॉक फिल्म्स के तहत बनाया जा रहा है। इस फिल्म का निर्देशन पंजाबी हिट्स 'किस्मत', 'किस्मत 2' और 'शड्डा' जैसी सफल फिल्मों के निर्देशक जगदीप सिद्धू करेंगे, जो इस फिल्म के साथ बॉलीवुड में अपना निर्देशन डेब्यू करेंगे।

Tags:    

Similar News