शादी से पहले उठी नायब तहसीलदार की अर्थी : घर के थे इकलौते बेटे, सगाई हो चुकी थी, लेकिन कोरोना की वजह से टल रही थी शादी…..दोस्तों को चाय पिलाने खुद ही ड्राइव करते हुए निकले थे सरकारी गाड़ी से …

Update: 2021-07-17 02:16 GMT

कवर्धा 17 जुलाई 2021। दर्दनाक सड़क हादसे में नायब तहसीलदार की मौत ने एक साथ दो-दो घरों में मातम बिखेर दी है। युवा अधिकारी सतीष कृषाण अपने दो दोस्तों के साथ चाय पीने निकले थे, इसी दौरान वो हादसे का शिकार हो गये। नायब तहसीलदार की सगाई हो चुकी थी, लेकिन कोरोना की वजह से लगातार शादी की डेट बढ़ रही थी। हादसे की खबर के बाद लड़की के घरवालों में भी मातम पसरा है। वहीं नायब तहसीलदार के घर में भी परिजनों का बुरा हाल है। अपने परिवार के इकलौते बेटे सतीश की हाल ही में बोड़ला में पोस्टिंग हुई थी।

जानकारी के मुताबिक जिस सरकारी बोलेरो की दर्दनाक टक्कर में नायब तहसीलदार और उनके दो साथियों की मौत हुई, वो गाड़ी खुद सतीष कृषाण ही चला रहे थे। आपको बता दें कि आज सुबह करीब 7.30 बजे नायब तहसीलदार सतीश कृषाण बाहर से मिलने आये थे, उन्ही को सुबह की चाय पिलाने के लिए सरकारी बोलेरो से नायब तहसीलदार निकले थे।

सुबह 6 बजे सभी चिल्फी से थवाईपानी के लिए इसी दौरान रास्ते में चंदन नाम एक व्यक्ति मिल गया, उसे भी नायब तहसीलदार ने अपनी गाड़ी में बैठा लिया। ढ़ाबे पर सभी ने चाय पी, वापस लौटने के दौरान बगई पहाड़ के पास ट्रक ने सामने से बोलेरो को ट्रक मार दी। इस घटना में नायब तहसीलदार और उनके दो दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गयी।

 

Tags:    

Similar News