पहले की दोस्ती फिर करने लगा ब्लैकमेल, महिला मित्र को बदनाम करने के लिए दोस्त ने कर दिया सोशल मीड़िया पर फोटो वायरल

Update: 2020-12-19 05:42 GMT

रायपुर 19 दिसंबर 2020। सोशल मीडिया में फोटो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेलिंग करने वाले एक आरोपी को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम शिवम केसरवानी है जो गुढ़ियारी नया तालाब का रहने वाला है।
जानकारी के मुताबिक आरोपी शिवम की दोस्ती उरला निवासी एक युवती से हुई थी। इस दौरान दोनों ने एक दूसरे के साथ फोटो भी खिचाईं थी। इसी फोटो को सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देकर युवती की मां से आरोपी शिवम रूपयों की डिमांड करने लगा। पैसे नहीं देने पर आरोपी ने पीड़िता के साथ खिचाईं हुई फोटो फेसबुक और व्हाट्सएप में वायरल कर दी।
इस बात से आहत युवती ने इसकी शिकायत उरला थाने में दर्ज करायी। शिकायत को गंभीरता से लेते हुये पुलिस ने आरोपी के खिलाफ उरला थाने में 354, 294, 506, 384, 452 आईपीसी, 67 आईटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज की गयी है। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Tags:    

Similar News