कोरोना से डॉक्टर की मौत, कुछ दिनों पहले ही हुए थे संक्रमित….रायपुर में चल रहा था इलाज

Update: 2020-09-24 05:33 GMT

धमतरी 24 सितम्बर 2020. कोरोना से एक डॉक्टर की मौत हो गई है। मृतक डॉक्टर का नाम आरएस ठाकुर था और धमतरी के रहने वाले थे. डॉक्टर ठाकुर ने अपने चिकित्सकीय कार्य की शुरूआत धमतरी के मसीही अस्पताल से शुरू की थी। वे 42 वर्षों तक डॉक्टर के रूप में लोगों की सेवा करते रहे।

डॉक्टर ठाकुर ने स्वास्थ्य विभाग भानुप्रतापपुर, कांकेर, धमतरी जिला अस्पताल में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। वर्ष 2003 में अपना स्वयं का अस्पताल ओजस्वी नर्सिंग होम के नाम से शुरू किया था। डॉ ठाकुर कुछ दिनों पहले ही कोरोना संक्रमित हुए थे। 6 सितम्बर को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें इलाज के लिए रायपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां पर उन्होंने गुरूवार सुबह अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर मिलने के बाद धमतरी आईएमए सदस्यों ने उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी है।

 

Tags:    

Similar News