Yamaha scooter recall: सावधान! यामाहा ने 3.06 लाख हाइब्रिड स्कूटर्स के लिए जारी किया रिकॉल, जानिए क्या है वजह
Yamaha hybrid scooter recall India: जापानी दोपहिया वाहन निर्माता Yamaha Motor ने भारत में 3.06 लाख से ज्यादा 125cc हाइब्रिड स्कूटर्स के लिए वोलंटरी रिकॉल जारी किया है।
फोटो सोर्स: सोशल मीडिया
Yamaha hybrid scooter recall India: जापानी दोपहिया वाहन निर्माता Yamaha Motor ने भारत में 3.06 लाख से ज्यादा 125cc हाइब्रिड स्कूटर्स के लिए वोलंटरी रिकॉल जारी किया है। कंपनी के मुताबिक यह कदम एहतियात के तौर पर उठाया गया है ताकि संभावित तकनीकी समस्या को समय रहते ठीक किया जा सके। यामाहा ने एक विज्ञप्ति में बताया कि यह रिकॉल 2 मई 2024 से 3 सितंबर 2025 के बीच निर्मित स्कूटर्स पर लागू होगा।
कौन-से मॉडल हुए प्रभावित?
इस रिकॉल में यामाहा के दो लोकप्रिय हाइब्रिड स्कूटर Yamaha Ray ZR 125 Fi Hybrid और Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid शामिल हैं। कंपनी के अनुसार इन स्कूटर्स में फ्रंट ब्रेक कैलिपर से जुड़ी संभावित समस्या पाई गई है जो कुछ खास ऑपरेटिंग कंडीशन में ब्रेक की एफिशिएंसी को सीमित कर सकती है।
क्या है समस्या और कितना गंभीर है मामला?
यामाहा का कहना है कि कुछ स्कूटर्स में ऐसी गड़बड़ी सामने आई है जहां फ्रंट ब्रेक कैलिपर उम्मीद के मुताबिक काम नहीं कर पा रहा। हालांकि कंपनी ने अब तक इस समस्या से जुड़ी किसी दुर्घटना या हादसे की जानकारी नहीं दी है। कंपनी ने कहा है कि यह रिकॉल पूरी तरह एहतियाती (precautionary) कदम है ताकि ग्राहकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
ग्राहकों को क्या करना होगा?
रिकॉल के तहत आने वाले सभी स्कूटर्स में संबंधित पार्ट को मुफ्त में बदला जाएगा। इसके लिए ग्राहकों को किसी तरह का शुल्क नहीं देना होगा। ग्राहक यह जांच कर सकते हैं कि उनका स्कूटर रिकॉल के दायरे में आता है या नहीं। इसके लिए यामाहा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Voluntary Recall सेक्शन में अपना चेसिस नंबर दर्ज करना होगा।
इसके अलावा ग्राहक अपने नजदीकी Authorized यामाहा डीलरशिप पर जाकर भी जानकारी ले सकते हैं या कंपनी के टोल-फ्री नंबर 1800 420 1600 पर संपर्क कर सकते हैं। ईमेल के जरिए भी सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।
क्यों अहम है यह रिकॉल?
भारत में यामाहा के ये दोनों हाइब्रिड स्कूटर काफी लोकप्रिय हैं। ऐसे में कंपनी का यह कदम दिखाता है कि वह ग्राहक सुरक्षा और गुणवत्ता को लेकर कोई समझौता नहीं करना चाहती।
अगर आपके पास रे ZR 125 या फसीनो 125 हाइब्रिड स्कूटर है तो बेहतर होगा कि आप जल्द से जल्द यह जांच कर लें कि आपका वाहन रिकॉल सूची में है या नहीं।