Xiaomi Speakers: पार्टी हो या पिकनिक, धमाल मचाएंगे Xiaomi के ये दो नए धांसू ब्लूटूथ स्पीकर! जानें क्या है इनमें खास

Xiaomi Two New Bluetooth Speakers: शाओमी ने दो धांसू ब्लूटूथ स्पीकर लॉन्च किए है - रेगुलर और मिनी। दोनों ही 360 डिग्री साउंड और वाटर रेसिस्टेंट हैं। बड़ा वाला 40W पावर देता है और 17 घंटे चलता है। छोटा वाला 8 घंटे चलता है। अभी कीमतों का खुलासा नहीं हुआ है।

Update: 2024-07-08 15:52 GMT

Xiaomi Bluetooth Speakers

Xiaomi Bluetooth Speakers: अभी तक पार्टी में पोर्टेबल स्पीकर का इस्तेमाल कर रहे हैं? तो शाओमी आपके लिए लेकर आया है धमाकेदार सरप्राइज। कंपनी ने हाल ही में दो दमदार ब्लूटूथ स्पीकर को अपनी ग्लोबल वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है - शाओमी ब्लूटूथ स्पीकर और ब्लूटूथ स्पीकर मिनी। ये दोनों स्पीकर पहले सिर्फ चीन में ही मिलते थे, लेकिन अब इन्हें आप दुनियाभर में खरीद सकेंगे।

हालांकि, अभी इनकी कीमत का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन अंदाजा चीनी कीमतों से लगाया जा सकता है। चीन में बड़े वाले शाओमी ब्लूटूथ स्पीकर की कीमत $80 (लगभग 6,679 रुपये) और स्पीकर मिनी की करीब $30 यानी 2500 रुपये है। तो आइये, जानते हैं कि आखिर ये शाओमी दो स्पीकर इतने खास क्यों हैं?

Xiaomi ब्लूटूथ स्पीकर - 40W का पावरफुल साउंड और 17 घंटे की बैटरी लाइफ

शाओमी का बड़ा वाला ब्लूटूथ स्पीकर 40W पावर के साथ आता है, जो पूरे 360 डिग्री में शानदार साउंड का अनुभव कराता है। इसकी खास बात ये है कि ये 93 dB की अधिकतम आवाज दे सकता है। ये दो ट्वीटर, एक मिड-फ्रिक्वेंसी ड्राइवर और डुअल पैसिव रेडिएटर के साथ मिलकर इतना दमदार साउंड देता है।


पानी से भी नहीं होगा खराब। साथ में मिलेंगी रंगीन लाइट्स। ये स्पीकर IP67 वाटर रेसिस्टेंट रेटिंग के साथ आता है, यानी बारिश हो या पूल पार्टी, आप बेफिक्र होकर म्यूजिक का मजा ले सकते हैं। इसके अलावा, ये स्पीकर हाइपरओएस कनेक्ट को भी सपोर्ट करता है, जिससे आप एक साथ कई डिवाइस को कनेक्ट कर सकते हैं।

इतना ही नहीं, स्टीरियो प्लेबैक के साथ साथ इसमें कस्टमाइजेबल RGB लाइटिंग भी दी गई है जो पार्टी का माहौल और बना देती है। एक बार फुल चार्ज करने पर ये स्पीकर पूरे 17 घंटे तक चल सकता है।

Xiaomi ब्लूटूथ स्पीकर मिनी - छोटा पैकेज, दमदार आवाज

शाओमी ब्लूटूथ स्पीकर मिनी एक कॉम्पैक्ट और पोर्टेबल स्पीकर है। ये ब्लूटूथ स्पीकर मिनी आधी साइज यानी 10 x 7 x 7 सेमी के आसपास है और इसका वजन मात्र 330 ग्राम है। उसी तरह ये स्पीकर 360 डिग्री ओमनीडायरेक्शनल साउंड आउटपुट देने के लिए दो फुल-रेंज स्पीकर और एक पैसिव रेडिएटर का इस्तेमाल करता है।


हालांकि इसकी बैटरी लाइफ 8 घंटे की है, जो थोड़ी कम है। लेकिन, ये बाकी सभी फीचर्स जैसे ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, हाइपरओएस कनेक्ट और IP67 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस के साथ आता है। साथ ही, इसमें टॉप पर एंबियंट RGB लाइटिंग भी दी गई है जो देखने में काफी अच्छी लगती है।

अगर आप शाओमी के ऑफिशियल लॉन्च का इंतजार नहीं करना चाहते हैं, तो आप कंपनी के पहले से मौजूद स्पीकर शाओमी Mi पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर को अमेज़न जैसी रिटेल वेबसाइटों से खरीद सकते हैं। ये स्पीकर आपको तब तक अच्छा विकल्प दे सकते हैं, जब तक कंपनी ऑफिसियल तौर पर अपने लेटेस्ट ब्लूटूथ स्पीकर लाइनअप को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च न कर दे।

Full View

Tags:    

Similar News