WhatsApp में आया Motion Photos फीचर: अब फोटो में दिखेगा मूवमेंट और सुनाई देगा ऑडियो!

WhatsApp Motion Photos Feature: WhatsApp अपने यूजर्स के लिए लगातार नए फीचर्स पेश करता आ रहा है और अब कंपनी ने एक खास अपडेट की टेस्टिंग शुरू कर दी है, जिसका नाम Motion Photos है।

Update: 2025-08-09 13:22 GMT

WhatsApp Motion Photos Feature: WhatsApp अपने यूजर्स के लिए लगातार नए फीचर्स पेश करता आ रहा है और अब कंपनी ने एक खास अपडेट की टेस्टिंग शुरू कर दी है, जिसका नाम Motion Photos है। इस फीचर की मदद से आप फोटो में हल्का मूवमेंट और ऑडियो जोड़कर उन्हें चैट, ग्रुप और चैनल में भेज सकेंगे। WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, यह अपडेट फिलहाल WhatsApp Beta for Android वर्जन 2.25.22.29 में देखा गया है।

अब थर्ड-पार्टी ऐप की जरूरत नहीं

पहले यूजर्स को मोशन-बेस्ड फोटो भेजने के लिए थर्ड-पार्टी ऐप्स का सहारा लेना पड़ता था, लेकिन अब WhatsApp का यह फीचर सीधे ऐप में उपलब्ध होगा। यदि आप बीटा यूजर हैं और यह अपडेट आपके फोन पर आ चुका है, तो आप आसानी से मूवमेंट और ऑडियो के साथ फोटो भेज पाएंगे। अपडेट इंस्टॉल करने के बाद इस फीचर के एक्टिव होने की जानकारी आपको चैटिंग के दौरान नोटिफिकेशन के रूप में मिल जाएगी।

पहले से मौजूद फीचर का नया अंदाज

कुछ स्मार्टफोन्स जैसे सैमसंग गैलेक्सी और गूगल पिक्सल में मोशन फोटो या टॉप शॉट फीचर पहले से मौजूद है, जो फोटो क्लिक करने के कुछ सेकेंड पहले और बाद के पलों को कैप्चर कर एक छोटा वीडियो बना देता है। अब WhatsApp भी इसी तरह फोटो कैप्चर के आसपास के मूमेंट्स को सेव करके, उन्हें स्टिल इमेज के साथ जोड़ देगा, जिससे फोटो में हलचल और असलियत का अहसास मिलेगा।

बेहतर ऑडियो-विजुअल अनुभव

कंपनी के मुताबिक, Motion Photos में ऑडियो रिकॉर्डिंग के दौरान एक अतिरिक्त सेंसर लेयर जोड़ी गई है, जिससे कैप्चर किए गए पलों का अनुभव और भी रियल लगेगा। मूवमेंट और साउंड का यह कॉम्बिनेशन यूजर्स को उस समय को फिर से जीने जैसा एहसास देगा और रिसीवर को थंबनेल पर एक छोटा मोशन आइकन भी नजर आएगा।

जल्द आएगा स्टेबल वर्जन

फिलहाल यह फीचर सीमित बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है, लेकिन टेस्टिंग पूरी होते ही इसका स्टेबल वर्जन ग्लोबल स्तर पर लॉन्च किया जाएगा। माना जा रहा है कि यह अपडेट WhatsApp को फोटो और वीडियो शेयरिंग के मामले में और भी प्रतिस्पर्धी बनाएगा, खासकर उन यूजर्स के लिए जो सोशल मीडिया पर क्रिएटिव और इंटरैक्टिव कंटेंट साझा करना पसंद करते हैं।

Tags:    

Similar News