WhatsApp का नया Passkey फीचर: अब Chat Backup के लिए पासवर्ड की नो टेंशन, Fingerprint से होगा काम
WhatsApp Passkey-Encrypted Backups Feature Rollout: WhatsApp ने नया Passkey फीचर लॉन्च किया है जिससे चैट बैकअप और भी सुरक्षित हो गया है। अब पासवर्ड की जरूरत नहीं पड़ेगी, यूज़र्स सिर्फ फिंगरप्रिंट या फेस आईडी से बैकअप एक्सेस कर सकेंगे। यह फीचर Google Drive और iCloud दोनों के लिए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन प्रदान करता है।
Image Credit: blog.whatsapp.com
WhatsApp Passkey-Encrypted Backups Feature Rollout News Hindi: मेटा के पॉपुलर मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने अपने यूज़र्स की प्राइवेसी और सिक्योरिटी को एक नए लेवल पर ले जाते हुए एक ज़बरदस्त अपडेट जारी किया है। अब आपकी Google Drive या iCloud पर सेव की गई चैट बैकअप पहले से कहीं ज़्यादा सुरक्षित होगी। कंपनी ने 'पासकी-एन्क्रिप्टेड बैकअप' (Passkey-Encrypted Backups) फीचर लॉन्च किया है, जो यूज़र्स को 64-डिजिट के लंबे-चौड़े एन्क्रिप्शन कोड को याद रखने के झंझट से आज़ादी देगा। यह नया फीचर WhatsApp के मौजूदा एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन सिस्टम को और भी मज़बूत बनाता है।
अब बैकअप के लिए पासवर्ड की कोई ज़रूरत नहीं
अभी तक यूज़र्स को अपने चैट बैकअप को एन्क्रिप्ट करने के लिए एक पासवर्ड या 64-डिजिट की एन्क्रिप्शन-की (Key) बनानी पड़ती थी, जिसे भूल जाने पर बैकअप को रिस्टोर करना नामुमकिन हो जाता था। लेकिन अब इस नए पासकी फीचर के आने से यह पूरी प्रक्रिया बेहद आसान और सुरक्षित हो गई है। यूज़र्स अब अपने डिवाइस के बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन जैसे फिंगरप्रिंट, फेस आईडी या स्क्रीन लॉक पिन का इस्तेमाल करके ही अपने बैकअप को सिक्योर और एक्सेस कर सकेंगे। यह न सिर्फ़ ज़्यादा सुविधाजनक है, बल्कि सिक्योरिटी की एक अतिरिक्त लेयर भी जोड़ता है।
क्या हैं इस नए सिक्योरिटी फीचर के फायदे?
इस फीचर का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपके बैकअप भी अब एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड रहेंगे। इसका मतलब है कि आपकी चैट्स, फ़ोटोज़ और वीडियोज़ जब क्लाउड पर सेव होंगी, तो वे पूरी तरह से प्राइवेट और सुरक्षित रहेंगी। उन्हें सिर्फ़ आप ही एक्सेस कर सकते हैं, कोई और नहीं। यहां तक कि WhatsApp, गूगल या एप्पल जैसी कंपनियां भी आपके बैकअप डेटा को पढ़ या देख नहीं पाएंगी। यह फीचर गूगल ड्राइव और आईक्लाउड, दोनों ही स्टोरेज प्लेटफॉर्म्स पर काम करेगा, जिससे एंड्रॉयड और आईफोन दोनों यूज़र्स को इसका लाभ मिलेगा।
एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन: क्यों है यह इतना ज़रूरी?
WhatsApp ने कुछ साल पहले अपने प्लेटफॉर्म पर एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन की शुरुआत की थी, जो आज 2 अरब से ज़्यादा यूज़र्स के 100 अरब से ज़्यादा मैसेजेस को रोज़ाना सुरक्षित रखता है। एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन यह सुनिश्चित करता है कि मैसेज भेजने वाले और पाने वाले के अलावा कोई भी तीसरा व्यक्ति उन मैसेजेस को न पढ़ सके। अब इसी टेक्नोलॉजी को चैट बैकअप के लिए भी लागू कर दिया गया है, जो ऑनलाइन डेटा सिक्योरिटी के मामले में एक बड़ा कदम है। इससे यूज़र्स का भरोसा और मज़बूत होगा कि उनकी निजी बातें हमेशा निजी ही रहेंगी।
कब तक मिलेगा आपको यह नया अपडेट?
WhatsApp के मुताबिक, यह नया पासकी फीचर धीरे-धीरे दुनिया भर के यूज़र्स के लिए रोल आउट किया जा रहा है। इस अपडेट को सभी तक पहुंचने में कुछ हफ्ते या महीने लग सकते हैं। इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए, आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आपका WhatsApp ऐप लेटेस्ट वर्जन पर अपडेटेड हो। जैसे ही यह फीचर आपके अकाउंट के लिए उपलब्ध होगा, आप सेटिंग्स में जाकर इसे आसानी से एक्टिवेट कर पाएंगे।
सेटिंग्स ऑप्शन 👉 :: Settings > Chats > Chat backup > End-to-end encrypted backup