WhatsApp High Quality Photos : WhatsApp का धमाकेदार फीचर, जानकर आप भी रहे जाएंगें दंग, जानिए कब होगा ये अपडेट...

Update: 2023-08-18 12:16 GMT

WhatsApp High Quality Photos : नईदिल्ली। WhatsApp यूजर्स अब हाई क्वालिटी HD इमेज भेज सकेंगे। मेटा ने आधिकारिक तौर पर गुरुवार को अपडेट की घोषणा की है। अब यूजर्स किसी को भी स्टैण्डर्ड या एचडी क्वालिटी में तस्वीरें भेज सकते हैं। एचडी फोटो अपग्रेड फीचर के आने से हाई- रिज़ॉल्यूशन इमेज आसानी से शेयर हो पाएंगी।

दरअसल, यह फीचर रोलआउट हो गया है और आने वाले दिनों में इसे और अधिक यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इसके साथ ही कंपनी ने है कि यह भी बताया है कि वह जल्द ही एचडी वीडियो शेयर करने के लिए भी सपोर्ट लाएगी। यह देखने के लिए कि नया फीचर आपके फोन पर काम कर रहा है या नहीं आप अपने व्हाट्सऐप को मौनुअली अपडेट कर सकते हैं।

WhatsApp से हाई क्वालिटी फोटो कैसे भेजें

व्हाट्सऐप पहले से ही कुछ यूजर्स के लिए यह सुविधा पेश कर रहा है। आइये आपको बताते हैं कि कैसे आप WhatsApp से अपने दोस्तों को फोटो भेज सकते हैं।

  1. किसी भी कांटेक्ट के लिए व्हाट्सऐप चैट खोलें।
  2. अब मैसेज बॉक्स के बगल में बने कैमरा आइकन पर क्लिक करें।
  3. व्हाट्सएप कस्टम ऐप के जरिए एक तस्वीर पर क्लिक करें।
  4. अब आपको स्क्रीन के टॉप पर एक एचडी आइकन दिखाई देगा।
  5. नीचे एक डायलॉग बॉक्स खुलने वाले आइकन पर क्लिक करें।
  6. आप इमेज भेजने के लिए ओरिजिनल या एचडी क्वालिटी के बीच चयन कर सकते हैं।
  7. अब इमेज को अपने कॉन्टैक्ट को भेज दें। व्हाट्सऐप ने यह भी बताया कि फोटो भेजने के लिए स्टैंडर्ड क्वालिटी डिफॉल्ट ऑप्शन होगा।

Full View

Tags:    

Similar News