Vodafone Idea का बड़ा फैसला: 4 जुलाई 2024 से महंगे होंगे सभी मोबाइल प्लान, 11 से 24% तक बढ़ेंगी कीमतें - जानें नए रेट और ग्राहकों पर असर

Vodafone Idea Mobile Plans: वोडाफोन आइडिया ने 4 जुलाई 2024 से अपने मोबाइल प्लान्स के दाम बढ़ाने का अनाउंसमेंट किया है। कीमतों में 11 से 24 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी होगी। सभी तरह के प्लान यानी छोटी वैलिडिटी, लंबी वैलिडिटी, डेटा प्लान और सालाना प्लान महंगे हो जाएंगे। जियो और एयरटेल के बाद अब Vi ग्राहकों को भी ज्यादा खर्च करना होगा।

Update: 2024-06-29 15:49 GMT

Vodafone Idea (Vi): वोडाफोन आइडिया ने अपने मोबाइल प्लान्स के दाम बढ़ाने का फैसला किया है। यह बदलाव 4 जुलाई 2024 से लागू होगा। इससे पहले जियो और एयरटेल ने भी अपने प्लान्स महंगे किए थे। अब वोडाफोन आइडिया के ग्राहकों को भी ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे। आइए जानते है Vi मोबाइल प्लान्स के होने वाले बदलाव के बारें में विस्तार से।

Vi के सस्ते प्लान्स भी हुए महंगे

वोडाफोन आइडिया ने बताया है कि उसके प्लान्स की कीमत 11 से 24 प्रतिशत तक बढ़ जाएगी। यानी अब आपको फोन चलाने के लिए और ज्यादा पैसे देने होंगे। सबसे सस्ता प्लान जो पहले 179 रुपये का था, अब 199 रुपये का हो जाएगा। इस प्लान में आपको 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है।

Vi के लंबी वैलिडिटी वाले प्लान्स की नई कीमतें

कंपनी ने अपने दूसरे प्लान्स के दाम भी बढ़ाए हैं। जैसे, 459 रुपये वाला प्लान अब 509 रुपये का हो गया है। इस प्लान में आपको 84 दिन की वैलिडिटी और 6 जीबी डेटा मिलता है। इसी तरह, 365 दिन यानी पूरे साल चलने वाला प्लान अब 1,799 रुपये की जगह 1,999 रुपये का हो गया है।

Vi के डेटा प्लान्स पर महंगाई की मार

रोज इंटरनेट चलाने वालों के लिए भी बुरी खबर है। 56 दिन वाला प्लान जिसमें रोज 1.5 जीबी डेटा मिलता था, उसकी कीमत 479 रुपये से बढ़कर 579 रुपये हो गई है। वहीं रोज 2 जीबी डेटा वाला प्लान 539 रुपये से बढ़कर 649 रुपये का हो गया है। यानी अब आपको इंटरनेट के लिए और ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे।

Vi के 84 दिन वाले प्लान्स में बड़ी बढ़ोतरी

वोडाफोन आइडिया के 84 दिन वाले प्लान्स भी महंगे हो गए हैं। रोज 1.5 जीबी डेटा वाला प्लान अब 719 रुपये की जगह 859 रुपये का हो गया है। और रोज 2 जीबी डेटा वाला प्लान 839 रुपये से बढ़कर 979 रुपये हो गया है। यानी तीन महीने के रिचार्ज पर भी आपको ज्यादा पैसे देने होंगे।

Vi के सालाना प्लान में सबसे ज्यादा इजाफा

सबसे ज्यादा बढ़ोतरी साल भर चलने वाले प्लान में की गई है। जो प्लान पहले 2,899 रुपये का था, वह अब 3,499 रुपये का हो गया है। यह बढ़ोतरी करीब 21 प्रतिशत है। इससे उन लोगों को नुकसान होगा जो एक बार में ही पूरे साल का रिचार्ज करते हैं।

Jio और Airtel ने भी बढ़ाए दाम

याद रहे, वोडाफोन आइडिया से पहले जियो और एयरटेल ने भी अपने प्लान्स महंगे किए हैं। जियो ने अपने दाम 13 से 25 प्रतिशत तक बढ़ाए हैं। ये नए दाम 3 जुलाई 2024 से लागू होंगे। इस तरह देश की तीनों बड़ी मोबाइल कंपनियों ने अपने प्लान्स महंगे कर दिए हैं।

आम लोगों पर क्या होगा असर?

अब आप सोच रहे होंगे कि इससे आम लोगों पर क्या असर पड़ेगा। सबसे बड़ा असर यह होगा कि अब हर महीने आपका फोन बिल बढ़ जाएगा। अगर आप रोज इंटरनेट का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं, तो आपको और ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे। साथ ही, लंबी वैलिडिटी वाले प्लान्स भी महंगे हो गए हैं। इसलिए अब आपको अपने बजट के हिसाब से सोच-समझकर प्लान चुनना होगा।

Full View

Tags:    

Similar News