Vivo Vision MR हेडसेट 21 अगस्त को करेगा धमाल, जानें खास फीचर्स और डिटेल्स

Vivo Vision Mixed Reality Headset Launch Date News Hindi: Vivo 21 अगस्त 2025 को चीन में अपना नया मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट Vivo Vision Exploration Edition लॉन्च करेगा। यह हल्का, पावरफुल प्रोसेसर, आई-ट्रैकिंग और हैंड जेस्चर कंट्रोल जैसे फीचर्स के साथ आएगा। फिलहाल यह बिक्री के लिए नहीं होगा, सिर्फ ट्रायल के लिए उपलब्ध रहेगा।

Update: 2025-08-13 16:35 GMT

Vivo Vision Mixed Reality Headset Launch Date News Hindi: Vivo ने अपने लेटेस्ट मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट, Vivo Vision Exploration Edition की लॉन्च डेट कन्फर्म कर दी है। यह हेडसेट 21 अगस्त 2025 को चीन में रिलीज़ होगा। कंपनी का कहना है कि ये हेडसेट टेक्नोलॉजी एंथूज़ियास्ट्स के लिए बिल्कुल नया और इनोवेटिव एक्सपीरियंस देगा। अब इसकी असली परफॉर्मेंस तो लॉन्च के बाद ही सामने आएगी, लेकिन फिलहाल स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स को लेकर काफी क्यूरियोसिटी है।

हल्का और आरामदायक डिजाइन

Vivo Vision MR हेडसेट का वज़न लगभग 380 ग्राम है, जो Apple Vision Pro के 650 ग्राम के मुकाबले काफी हल्का है। इसकी हल्की बनावट सिर और नाक पर लंबे समय तक उपयोग के दौरान अतिरिक्त दबाव नहीं डालती। साइज और वज़न के हिसाब से इसकी तुलना AirPods Max जैसे प्रीमियम हेडफोन से की जा सकती है, जिससे यह पहनने में काफी आसान और बेहतर साबित होता है।

पावरफुल टेक्नोलॉजी

इस हेडसेट में Qualcomm का हाई-परफॉर्मेंस प्रोसेसर इस्तेमाल हुआ है, जिससे इसकी प्रोसेसिंग स्पीड और मल्टीटास्किंग काफी स्मूद हो जाती है। इसके अलावा, इसमें आई-ट्रैकिंग और हैंड जेस्चर कंट्रोल जैसे एडवांस फीचर्स भी दिए गए हैं, जो आमतौर पर सिर्फ कुछ प्रीमियम डिवाइसेज में देखने को मिलते हैं।

रियल और डिजिटल का शानदार मेल

Vivo Vision को एक आम VR हेडसेट से अलग बनाया गया है। यह Mixed Reality अनुभव देता है, यानी यूजर रियल वर्ल्ड को डिजिटल ओवरले के साथ देख पाएगा। इसके फ्रंट पैनल में कम से कम 6 कैमरे और सेंसर लगे हैं, जो सटीक रियल-वर्ल्ड पासथ्रू और बेहतर इमर्शन प्रदान करते हैं।

स्मार्टफोन से खास कनेक्टिविटी

Vivo Vision MR हेडसेट, Vivo के आने वाले फ्लैगशिप स्मार्टफोन X200 Ultra के साथ बेहतरीन तरीके से काम करेगा। खास बात यह है कि X200 Ultra से ली गई पैनोरमिक फोटो को इस हेडसेट में 3D स्पैशियल वीडियो में बदला जा सकेगा, जो देखने में बेहद मजेदार होगा।

अभी मार्केट में उपलब्ध नहीं होगा

Vivo Vision Exploration Edition को "Exploration Edition" नाम से लॉन्च किया जा रहा है, यानी यह फिलहाल बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं होगा। लॉन्च के बाद यूजर्स इसे केवल स्टोर में ट्रायल के लिए इस्तेमाल कर सकेंगे और अपने अनुभव का फीडबैक दे सकेंगे। कंपनी इस फीडबैक के आधार पर आने वाले समय में इसका बिक्री वाला वर्जन पेश करेगी।


Tags:    

Similar News