Vivo V40 SE 4G चेक रिपब्लिक में हुआ लॉन्च: शानदार 50 मेगापिक्सल कैमरा और 5,000mAh की बैटरी के साथ, जानें इस स्मार्टफ़ोन की कीमत...

Vivo V40 SE 4G Launched In Czech Republic: वीवो ने चेक रिपब्लिक में नया फोन V40 SE 4G लॉन्च किया है। इसमें 50 मेगापिक्सल का कैमरा, 80 वॉट की तेज चार्जिंग और दमदार बैटरी है। फोन में अच्छी स्क्रीन और प्रोसेसर भी दिया गया है।

Update: 2024-07-25 11:10 GMT

Vivo V40 SE 4G

Vivo V40 SE 4G: वीवो ने चेक रिपब्लिक (Czech Republic) में Vivo V40 SE 4G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया गया है। इस फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन चिपसेट और 5,000mAh की बैटरी है जो 80 वॉट की तेज चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में 50 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप है और यह IP54 रेटिंग के साथ आता है।

ये फोन कंपनी के पहले से मौजूद Vivo V40 SE 5G, Vivo V40 Lite 5G और Vivo V40 Lite 5G के अलावा एक नया विकल्प है। कंपनी ने अभी तक ये नहीं बताया है कि Vivo V40 SE का ये 4G वेरिएंट दूसरे देशों में भी लॉन्च होगा या नहीं। हालांकि, कंपनी ने कंफर्म किया है कि Vivo V40 और V40 Pro जल्द ही भारत में लॉन्च होंगे।

Vivo V40 SE 4G की कीमत

Vivo V40 SE 4G की चेक रिपब्लिक (Czech Republic) में शुरुआती कीमत CKZ 4,999 (लगभग 17,800 रुपये) है, जो 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है। वहीं, 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत CKZ 5,999 (लगभग 21,400 रुपये) है। फोन क्रिस्टल ब्लैक और लेदर पर्पल रंगों में उपलब्ध होगा।

Vivo V40 SE 4G के फीचर्स

Vivo V40 SE 4G में 6.67 इंच की फुल-HD+ AMOLED स्क्रीन है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 394 PPI पिक्सल डेंसिटी है। फोन में 6nm प्रोसेस पर आधारित ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 685 चिपसेट है, जिसके साथ 8GB LPDDR4X रैम और 256GB तक UFS 2.2 स्टोरेज दी गई है। रैम को वर्चुअली 8GB तक बढ़ाया जा सकता है और स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन एंड्रॉइड 14 बेस्ड फनटचOS 14 पर काम करता है।

कैमरे की बात करें तो Vivo V40 SE 4G में दो रियर कैमरे हैं, जिनमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा शामिल है। फोन में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Vivo V40 SE 4G में 5,000mAh की बैटरी है जो 80 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, GPS और USB टाइप-C पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स हैं। इसमें IP54 रेटिंग है, जो फोन को धूल और पानी के छींटों से बचाती है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर स्क्रीन के अंदर दिया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News