Vi ने 17 शहरों में लॉन्च की 5G सेवा, Jio और Airtel को मिलेगी अब कड़ी टक्कर, यहां देखें 17 शहरों की पुरी लिस्ट

Vi 5G Network Service Launched: Vi ने भारत के 17 शहरों में 5G सेवा लॉन्च की है, जिससे ग्राहकों को तेज़ इंटरनेट स्पीड मिलेगी। कंपनी का लक्ष्य मार्च 2025 तक पूरे देश में 5G सेवा उपलब्ध कराना है।

Update: 2024-12-17 13:07 GMT

Vi 5G Network Service Launched: भारत की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Vi (वोडाफोन-आइडिया), अब 5G की दौड़ में शामिल हो गई है। Jio और Airtel के बाद, Vi ने देश के 17 शहरों में अपनी 5G सेवा शुरू कर दी है। इससे यूजर्स को सुपरफास्ट इंटरनेट स्पीड का अनुभव मिलेगा। हालांकि अभी यह सेवा कुछ ही जगहों पर उपलब्ध है, लेकिन कंपनी का लक्ष्य मार्च 2025 तक पूरे देश में 5G सेवा पहुँचाना है।

Vi के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर, जगबीर सिंह ने माना कि 5G के मामले में कंपनी थोड़ा पीछे जरूर है, लेकिन 24,000 करोड़ की फंडिंग से 4G नेटवर्क का विस्तार करने के साथ-साथ 5G नेटवर्क को भी मजबूत किया जाएगा।

Vi 5G स्पेक्ट्रम और उपलब्धता

साल 2022 में हुई 5G स्पेक्ट्रम नीलामी में Vi ने Jio और Airtel के साथ हिस्सा लिया था। Jio और Airtel ने अक्टूबर 2022 में ही 5G सेवाएं शुरू कर दी थीं, लेकिन Vi अब इस रेस में शामिल हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Vi ने 3.3GHz और 26GHz स्पेक्ट्रम बैंड का इस्तेमाल करके अपनी 5G सेवा शुरू की है। इसका फायदा प्रीपेड और पोस्टपेड, दोनों तरह के यूजर्स उठा सकते हैं।

Vi 5G नेटवर्क: किन शहरों में मिलेगी सेवा?

राज्यशहर
राजस्थानजयपुर
हरियाणाकरनाल
पश्चिम बंगालकोलकाता (सेक्टर-V, साल्ट लेक), सिलीगुड़ी
केरलत्रिक्काकड़ा, ककानद
उत्तर प्रदेशलखनऊ, आगरा
मध्य प्रदेशइंदौर
गुजरातअहमदाबाद
आंध्र प्रदेशहैदराबाद
बिहारपटना
महाराष्ट्रमुंबई (वर्ली, मरोल, अंधेरी ईस्ट), पुणे
कर्नाटकबेंगलुरु
पंजाबजालंधर
तमिलनाडुचेन्नई
दिल्लीओखला इंडस्ट्रियल एरिया फेज 2, इंडिया गेट, प्रगति मैदान

Vi 5G: बढ़ेगी प्रतिस्पर्धा, ग्राहकों को होगा फायदा

Vi के इस कदम से 5G बाजार में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी, जिसका सीधा फायदा ग्राहकों को मिलेगा। तेज स्पीड और बेहतर कनेक्टिविटी के साथ, Vi अब Jio और Airtel को कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार है। अब देखना होगा कि आने वाले समय में Vi अपने 5G नेटवर्क का विस्तार कैसे करता है और यूजर्स को क्या नए ऑफर देता है।


Tags:    

Similar News