TVS की नई बाइक: कीमत इतनी, ब्लूटूथ फैसिलिटी सहित इन एडवांस फीचर्स से है लैस, धोनी ने भी ली ये बाइक, जानिए और भी बहुत कुछ...
डेस्क न्यूज़. टीवीएस ने कुछ महीनों पहले भारत में अपनी नई बाइक टीवीएस रोनिन को लॉन्च किया है. यह बाइक स्टाइलिश लुक और पावरफुल इंजन के साथ आती है. इसके जरिए कंपनी 250cc सेगमेंट में अपनी पकड़ बनाना चाहती है.
टीवीएस रोनिन एक किफायती कीमत में आने वाली टीवीएस की पहली क्रूजर बाइक है. इस मोटरसाइकिल की इंडियन मार्केट में अच्छा-खासा रिस्पॉन्स है.
भारतीय क्रिकेट के पूर्व कैप्टन महेंद्र सिंह ने टीवीएस रोनिन की डिलीवरी ली है. महेंद्र सिंह धोनी बाइक चलाने के काफी शौकीन हैं, उनके गैराज में कई महंगी-महंगी बाइक्स खड़ी हैं.
बाइक कुल 6 रंगों में बाजार में उपलब्ध है, जिसमें लाइटनिंग ब्लैक, डेल्टा ब्लू, गैलेक्टिक ग्रे, मैग्मा रेड, डॉन ऑरेंज और स्टारगेज ब्लैक शामिल हैं.
टीवीएस रोनिन में ब्लूटूथ फैसिलिटी दी गई है. वहीं इसमें ट्रिप मीटर, गियर शिफ्ट इंडिकेटर और राइड मोड इंडिकेटर के अलावा टीवीएस के स्मार्टएक्सकनेक्ट कनेक्टेड व्हीकल सिस्टम के विकल्प हैं, जो टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल के साथ-साथ SMS अलर्ट और वॉयस असिस्ट हैं. इसके अलावा स्टार्ट और ब्लैक फिनिश्ड एग्जॉस्ट यूनिट, सिंगल-पीस सीट और ट्यूबलर ग्रैब रेल इस बाइक को और भी बेहतर बनाते हैं.
17 इंच के अलॉय व्हील से सजी इस बाइक में डुअल पर्पज टायर मिलते हैं. TVS Ronin में TVS SmartXonnect ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है. इस क्लस्टर पर आपको विभिन्न तरह की जानकारी मिलती है जिसकी मदद से आप आपके स्मार्टफोन पर आने वाली कॉल को एक्सेप्ट और रिजेक्ट भी कर सकते हैं.
कंपनी ने 225.9 cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त ऑयल कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया है जो कि 20.4 bhp की पावर और 19.93 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ये इंजन 5-स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. इंडियन मार्केट में इस बाइक की कीमत 1.49 लाख रुपये से लेकर 1.71 लाख रुपये तक है, जो कि अलग-अलग वेरिएंट के अनुसार भिन्न है.
टीवीएस रोनिन इस समय इंडियन मार्केट में Husqvarna 250, Bajaj Pulsar 250 और KTM 250 जैसे मॉडल्स को टक्कर देती है.