Triumph Tracker 400 launched: दमदार इंजन, रेट्रो लुक और फ्लैट-ट्रैक डिजाइन का अनोखा मेल, जानिए इस बाइक की खासियत और भारत में लॉन्च की डिटेल!
Triumph Tracker 400 launched: A unique blend of powerful engine, retro looks, and flat-track design. Learn about this bike's features and India launch details!
Triumph Tracker 400 launch: ट्रायम्फ मोटरसाइकिल ने अपनी 400cc सीरीज़ को फिर से एक अलग पहचान देने के लिए एक जबदस्त फ्लैट ट्रैक बाइक Triumph Tracker 400 लॉन्च किया है। यह मोटरसाइकिल उन राइडर्स को ध्यान में रखकर तैयार की गई है जो क्लासिक मोटरसाइकिलों का शौक रखते हैं। क्लासिक लुक के साथ ही इसके परफॉर्मेंस और टेक्नोलॉजी में किसी तरह का समझौता नहीं किया गया है। Tracker 400 दिखने में जितनी सिंपल लगती है, उतनी ही सोच-समझकर डिजाइन की गई बाइक है। आइए जानते है इसकी खासियत...
1. इंजन और परफॉर्मेंस
Triumph Tracker 400 में 398cc TR-सीरीज का लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 42hp की ताकत पैदा कर सकता है और 7500rpm पर 37.5 Nm का टॉर्क देता है। इसके साथ ही इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स और क्लच मिलता है, जो रोज़मर्रा की राइडिंग के दौरान बेहतर कंट्रोल देने में मदद करता है। यह मोटरसाइकिल स्पीड 400 के मुकाबले में 2hp ज्यादा पावर जनरेट करता है।
2. फ्लैट-ट्रैक आधारित बेहतरीन डिजाइन
Triumph Tracker 400 का सबसे बड़ा आकर्षण इसका डिज़ाइन है। यह बाइक फ्लैट-ट्रैक मोटरसाइकिलों से प्रेरित है, जिसमें अतिरिक्त बॉडी पैनल्स नहीं दिए गए हैं। बाइक में बिल्कुल नया fly screen, seat cowl, और साइड में नंबर बोर्ड जैसे पैनल दिए गए है। सामने round LED हैडलैंप और पीछे की तरफ आयताकार LED दी गई है, जो इसकी क्लासिक पहचान बनाए रखता है।
3. बाकी 400cc मॉडल से कितना अलग
Tracker 400 में राइडिंग पोज़िशन को बदलकर एक अलग ही डिजाइन दिया गया है। इसके हैंडलबार को स्पीड 400 की तुलना में 23 mm ज्यादा चौड़ा बनाया गया है, जिससे इसका फ्रंट एंड फील और भी एग्रेसिव हो जाता है। वहीं इसके फुटपेग्स को 86 mm पीछे और 27 mm ऊपर शिफ्ट किया गया है साथ ही इसकी सीट की ऊंचाई(805mm) भी ज्यादा रखी है। इसका वजन 173kg है और इसमें ब्रेकिग के लिए आगे की ओर 300mm और पीछे 230mm के डिस्क ब्रेक मिलते हैं साथ ही 17-इंच के अलॉय व्हील्स और Pirelli MT60 RS का 150-सेक्शन चौड़ा पिछला टायर दिया गया है।
4. भारत में लॉन्च की जानकारी
Tracker 400 को 16 दिसंबर 2025 को ग्लोबल लेवल पर अनवील किया गया है। भारत में Tracker 400 के लॉन्च डेट और कीमत की ऑफिशियल जानकारी अभी नहीं दी गई है। भारत में इस बाइक एंट्री पूरी तरह इस बात पर निर्भर करेगी कि कंपनी को इस तरह की फ्लैट-ट्रैक बाइक्स के लिए कितनी मजबूत मांग नजर आ रही है। इस मोटरसाइकिल का मुकाबला उन बाइक्स (रॉयल एनफ़ील्ड स्क्रैम 440, ट्रायम्फ़ स्क्रैम्बलर 400x) से होगा जो रेट्रो-मॉडर्न स्टाइल और दमदार इंजन के लिए जानी जाती हैं।