Smartphone Safety Tips : नया मोबाइल लिया है तो ये खबर जरुर पढ़े : बिना ये काम किए फोन चलाया तो लग सकता है चूना, आज ही बदलें ये 7 सेटिंग्स
Smartphone Safety Tips : नया स्मार्टफोन खरीदना हम सबके लिए बहुत खुशी की बात होती है, नया डिज़ाइन, ढेरो नए फीचर्स हमें बहुत पसंद आते है, लेकिन क्या आप जानते है की नया फोन हाथ में आते ही बिना सोचे समझे उसे इस्तेमाल करना आपकी प्राइवेसी और जेब दोनो के लिए नुकसान दायक हो सकता है
Smartphone Safety Tips : नया मोबाइल लिया है तो ये खबर जरुर पढ़े : बिना ये काम किए फोन चलाया तो लग सकता है चूना, आज ही बदलें ये 7 सेटिंग्स
Smartphone Safety Tips : नया स्मार्टफोन खरीदना हम सबके लिए बहुत खुशी की बात होती है, नया डिज़ाइन, ढेरो नए फीचर्स हमें बहुत पसंद आते है, लेकिन क्या आप जानते है की नया फोन हाथ में आते ही बिना सोचे समझे उसे इस्तेमाल करना आपकी प्राइवेसी और जेब दोनो के लिए नुकसान दायक हो सकता है, अक्सर लोग फोन लेते ही धड़ाधड़ सोशल मीडिया पर लॉगिन करने लगते है और कई ऐप्स डाल लेते है, जिससे डेटा चोरी और ऑनलाइन ठगी का खतरा बढ़ जाता है, अगर आपने भी नया फोन लिया है, तो उसे पूरी तरह सुरक्षित बनाने के लिए इन 7 सेटिंग्स को तुरंत बदल ले
स्क्रीन लॉक और फिंगरप्रिंट
नया फोन सेटअप करते समय सबसे पहला काम सुरक्षा का होना चाहिए, फोन में पिन पैटर्न या कोई पासवर्ड जरूर लगाए इसके साथ ही फिंगरप्रिंट और फेस लॉक को भी चालू करे, अगर कभी फोन कही छूट जाए या चोरी हो जाए, तो कोई भी आपकी निजी तस्वीरे या मैसेज नही देख पाएगा
ऐप्स की परमिशन
जब हम नया ऐप डालते है, तो वह हमसे कैमरा, गैलरी और कांटेक्ट की अनुमति मांगता है कई बार ऐप को इनकी जरूरत नही होती फिर भी वह डेटा मांगता है अपने फोन की प्राइवेसी सेटिंग्स मे जाकर देखे की कौन सा ऐप क्या जानकारी ले रहा है जिस ऐप को जिसकी जरूरत नही, उसकी अनुमति तुरंत बंद कर दे
लोकेशन की जानकारी
हर ऐप को यह जानने की जरूरत नही है की आप इस वक्त कहा है यदि आप हर ऐप को लोकेशन की अनुमति देते है, तो वह आपकी जासूसी कर सकता है और इससे फोन की बैटरी भी जल्दी खत्म होती है सेटिंग्स में जाकर सिर्फ ऐप इस्तेमाल करते समय वाला विकल्प चुने इससे ऐप तभी आपकी लोकेशन जान पाएगा जब आप उसे खोलेंगे
ऑटो अपडेट
फोन में पहले से मौजूद ऐप्स अक्सर बैकग्राउंड में खुद को अपडेट करते रहते है इससे आपका इंटरनेट डेटा जल्दी खत्म हो जाता है और बैटरी भी ज्यादा खर्च होती है प्ले स्टोर की सेटिंग्स में जाकर ऑटो ऐप अपडेट को बंद कर दे या उसे सिर्फ वाई फाई पर रखे इससे आपकी मर्जी के बिना डेटा खर्च नहीं होगा
क्लाउड बैकअप को करे चालू
फोन जो कभी भी खराब हो सकता है या कही गिर सकता है ऐसे मे आपके जरूरी फोटो, नंबर और दस्तावेज हमेशा के लिए खो सकते है इससे बचने के लिए गूगल या कंपनी के क्लाउड बैकअप को हमेशा चालू रखे इससे आपका सारा डेटा इंटरनेट पर सुरक्षित रहेगा और आप किसी भी दूसरे फोन में उसे वापस पा सकेंगे
फाइंड माई डिवाइस सेटिंग
यह एक बेहतरीन सेटिंग है, अगर आपका फोन कहीं खो जाता है, तो आप दूसरे फोन या कंप्यूटर की मदद से अपने खोए हुए फोन की लोकेशन पता कर सकते है इतना ही नही, आप घर बैठे ही अपने खोए हुए फोन को लॉक कर सकते है या उसका सारा डेटा मिटा सकते है ताकि वह किसी गलत हाथ न लगे
फर्जी कॉल को रोके
आजकल बैंक अधिकारी बनकर या ठगी करने वाले फर्जी फोन बहुत आते है अपने फोन की कॉल सेटिंग्स में जाकर स्पैम फिल्टर या कॉलर आईडी वाले विकल्प को चालू करे इससे जब भी किसी अनजान या फर्जी नंबर से फोन आएगा, तो आपका फोन आपको पहले ही चेतावनी दे देगा की यह कॉल कोई फ्रौड हो सकता है