Realme GT 8 Pro की तारीख हुई तय, 20 नवंबर को भारत में लॉन्च होगा 7000mAh बैटरी और RICOH कैमरा वाला फ्लैगशिप फोन
Realme GT 8 Pro India Launch Date: Realme ने कन्फर्म किया है कि Realme GT 8 Pro भारत में 20 नवंबर 2025 को लॉन्च होगा। यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन RICOH GR कैमरा, Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिप और 7000mAh बैटरी के साथ आने वाला है।
Realme GT 8 Pro India Launch Date News Hindi: Realme ने अपने अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन Realme GT 8 Pro की लॉन्च डेट कन्फर्म कर दी है। कंपनी इस फोन को 20 नवंबर 2025 को भारत में पेश करने जा रही है। यह डिवाइस खासतौर पर अपनी नई कैमरा टेक्नोलॉजी और प्रीमियम डिजाइन के कारण चर्चा में है। आइए जानते है इस Realme GT 8 Pro स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से।
कैमरा टेक्नोलॉजी और फीचर्स
Realme GT 8 Pro का सबसे बड़ा हाइलाइट इसका RICOH GR-पावर्ड कैमरा सिस्टम है। यह टेक्नोलॉजी Realme और RICOH IMAGING की साझेदारी से तैयार की गई है, जो प्रोफेशनल-ग्रेड फोटोग्राफी एक्सपीरियंस देने का वादा करती है। फोन में अल्ट्रा-हाई ट्रांसपेरेंसी लेंस ग्रुप दिया गया है, जो RICOH GR ऑप्टिकल स्टैंडर्ड्स को फॉलो करता है।
इसमें यूज़र्स को RICOH GR Mode भी मिलेगा, जो दो क्लासिक फोकल लेंथ 28mm और 40mm के साथ आएगा। इसके अलावा इसमें पांच एक्सक्लूसिव RICOH GR Tones होंगे, जो प्रोफेशनल फोटोग्राफी के कलर टच को रियलिस्टिक तरीके से कैप्चर करेंगे।
परफॉर्मेंस और प्रोसेसर
Realme GT 8 Pro में कंपनी ने Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट दिया है, जो सुपरफास्ट प्रोसेसिंग और एडवांस विजुअल परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है। इसके साथ ही फोन में Hyper Vision AI चिप भी मौजूद होगी, जो इमेज और वीडियो की क्वालिटी को बेहतर बनाएगी।
फोन में 7000mAh की बड़ी बैटरी दी जाएगी, जो 120W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। यानी बैटरी बैकअप और चार्जिंग स्पीड दोनों ही जबरदस्त होने वाले हैं।
डिजाइन और लुक
डिजाइन के मामले में Realme GT 8 Pro बिल्कुल अलग नजर आने वाला है। कंपनी ने इसमें स्विचबल कैमरा बम्प डिजाइन दिया है, जिससे यूजर फोन का लुक कस्टमाइज कर सकेंगे। इसका बैक पैनल पेपर-लाइक लेदर फिनिश में बनाया गया है, जो रीसाइकल्ड प्लास्टिक और टेक्सटाइल से तैयार किया गया है।
Realme ने इसमें फोटोनिक नैनो-कार्विंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है, जो इसे एक प्रीमियम और फाइन टेक्सचर देती है। यह फोन दो कलर वेरिएंट में यानि डायरी व्हाइट और अर्बन ब्लू में मिलेगा।
भारत में लॉन्च और उपलब्धता
Realme GT 8 Pro की लॉन्चिंग 20 नवंबर 2025 को भारत में होगी। लॉन्च के बाद यह फोन realme.com और Flipkart पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। कंपनी का कहना है कि यह स्मार्टफोन शक्तिशाली परफॉर्मेंस, एक्सक्लूसिव डिजाइन, और नेक्स्ट-जेन कैमरा टेक्नोलॉजी के साथ फ्लैगशिप मार्केट में नया ट्रेंड सेट करेगा।