Oppo Reno 12 Series: Oppo Reno 12 सीरीज हुई ग्लोबल लॉन्च, दमदार फीचर्स के साथ जानें कीमत

Oppo Reno 12 Series Launched Globally: Oppo Reno 12 सीरीज ग्लोबल बाजारों में लॉन्च हो गई है। ये Reno 12 सीरीज दमदार प्रोसेसर, 50MP कैमरा और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट जैसी खूबियों के साथ आता है। Reno 12 की कीमत 499 यूरो (44,660 रुपये) और Reno 12 Pro की कीमत 599 यूरो (53,610 रुपये) है।

Update: 2024-06-19 15:21 GMT

Oppo Reno 12 Series

Oppo Reno 12 Series: चीन में पिछले महीने लॉन्च होने के बाद ओप्पो ने आखिरकार Reno 12 सीरीज को ग्लोबल बाजारों में लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में Reno 12 और Reno 12 Pro शामिल हैं। दोनों ही स्मार्टफोन्स दमदार फीचर्स से लैस हैं, जिनमें एआई फीचर्स, धांसू कैमरा और दमदार बैटरी शामिल है। आइए जानते है Oppo Reno 12 सीरीज के फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से।

Oppo Reno 12 सीरीज के दमदार फीचर्स

Oppo Reno 12 सीरीज के स्मार्टफोन्स कई खास AI फीचर्स के साथ आते हैं। इन फीचर्स में AI LinkBoost, AI Eraser 2.0, AI Studio, AI Best Face और AI Toolbox शामिल हैं। खास बात यह है कि AI Eraser 2.0 की मदद से आप अपनी तस्वीरों में से किसी भी चीज को आसानी से हटा सकते हैं।

Reno 12 में दमदार परफॉर्मेंस के लिए मेडियाटेक Dimensity 7300 प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही Reno 12 में 12GB रैम और 512GB तक की स्टोरेज मिलती है। ये फोन Android 14 पर आधारित ColorOS 14.1 पर चलता है। इसके अलावा, Reno 12 में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Reno 12 में 6.7 इंच की FHD+ OLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और टच सैंपलिंग रेट 240Hz है। यह डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास 7i की सुरक्षा के साथ आती है और HDR10+ को सपोर्ट करती है।

Reno 12 कैमरा प्रेमियों के लिए भी बढ़िया विकल्प है। इसमें 50 मेगापिक्सल का Sony LYT600 प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मिलता है। सेल्फी के लिए Reno 12 में 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Reno 12 Pro में भी यही फीचर्स

Reno 12 Pro में आपको वही फीचर्स मिलने वाले हैं जो Reno 12 में मिलते हैं। डिस्प्ले, बैटरी, चार्जिंग सपोर्ट, कैमरा (टेलीफोटो लेंस और सेल्फी कैमरा को छोड़कर), सॉफ्टवेयर और प्रोसेसर बिल्कुल Reno 12 वाले ही हैं। Reno 12 Pro में 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Oppo Reno 12 सीरीज की कीमत

Reno 12 दो रंगों  में यानी एस्ट्रो सिल्वर और मैट ब्राउन में आता है। वहीं Reno 12 Pro नेबुला सिल्वर और स्पेस ब्राउन रंगों में उपलब्ध होगा। Reno 12 (12GB रैम + 256GB स्टोरेज) की कीमत 499 यूरो (लगभग ₹44,660) रखी गई है। वहीं Reno 12 Pro (12GB रैम + 512GB स्टोरेज) की कीमत 599 यूरो (लगभग ₹53,610) है।

Full View

Tags:    

Similar News