Oppo Reno: Oppo Reno 12 Series जल्द हो रही है ग्लोबल लॉन्च! जानें संभावित स्पेसिफिकेशन्स और कीमत

Oppo Reno 12 Series Global Launch: ओप्पो रेनो 12 सीरीज जल्द ही ग्लोबली लॉन्च होने वाली है। इस सीरीज में Reno 12 5G और Reno 12 Pro 5G फोन शामिल हैं, जिनमें लेटेस्ट डाइमेंसिटी 7300 प्रोसेसर मिल सकता है। Reno 12 5G की कीमत €457.83 (41,316 रुपये) के करीब और Reno 12 Pro 5G की कीमत €549.40 (49,580 रुपये) के आसपास हो सकती है।

Update: 2024-06-09 14:29 GMT

Oppo Reno

Oppo Reno 12 Series: चीन में ओप्पो रेनो 12 सीरीज को लॉन्च करने के बाद, यह सीरीज अब दुनियाभर में भी आने वाली है। कुछ ही हफ्तों में आप इस फोन को भारतीय मार्केट में भी देख सकते हैं। हालांकि, अभी तक फोन के स्पेसिफिकेशन्स की ऑफिसियल जानकारी नहीं आई है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक Reno 12 5G और Reno 12 Pro 5G में लेटेस्ट डाइमेंसिटी 7300 प्रोसेसर होगा।

Oppo Reno 12 Series: रंग, स्टोरेज और संभावित कीमत

इसके अलावा, जाने-माने टिप्सटर पारस गुगलानी ने भी इस ग्लोबल रेनो 12 सीरीज के बारे में कुछ जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि इस सीरीज के फोन कौन-कौन से रंगों में आएंगे, कितनी स्टोरेज मिलेगी और इनकी कीमत क्या हो सकती है।

गुगलानी के अनुसार, Reno 12 5G ब्लैक ब्राउन और एस्ट्रो सिल्वर रंग में आएगा, वहीं Reno 12 Pro 5G नेबुला सिल्वर और नेबुला ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है। रेनो 12 में 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलेगी, जबकि प्रो मॉडल में भी 12GB रैम लेकिन 512GB तक की स्टोरेज मिल सकती है।

अब कीमत की बात करें तो, रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि Reno 12 5G की कीमत €457.83 (करीब 41,316 रुपये) हो सकती है। वहीं, Reno 12 Pro 5G थोड़ा महंगा हो सकता है, इसकी कीमत €549.40 (49,580 रुपये) के आसपास बताई जा रही है।

Oppo Reno 12 Series: संभावित स्पेसिफिकेशन्स

अब तक सामने आई जानकारी के अनुसार, इस ग्लोबल रेनो 12 सीरीज में डाइमेंसिटी 7300 प्रोसेसर होगा, जो कि पिछले वाले डाइमेंसिटी 7050 का ही अपग्रेडेड वर्जन है। यह नया प्रोसेसर 20% ज्यादा परफॉर्मेंस और 20% कम बैटरी खपत का दावा करता है।

हालांकि, कैमरे के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में अभी थोड़ा संशय बना हुआ है। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि Reno 12 Pro 5G में 50 मेगापिक्सल का LYT-600 प्राइमरी कैमरा होगा। वहीं, Reno 12 5G में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा तो होगा लेकिन इसके साथ 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के सेंसर भी हो सकते हैं, यानी कि इसमें टेलीफोटो कैमरा नहीं होगा।

यह थोड़ा अजीब लगता है क्योंकि पिछले रेनो 11 5G मॉडल में 32 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा दिया गया था। उम्मीद है कि कंपनी कैमरे के मामले में कोई कमी नहीं करेगी और जल्द ही सही जानकारी सामने आयेगी।

Full View

Tags:    

Similar News