OnePlus ने भारत में लॉन्च किए Nord Buds 3r, बजट प्राइस में मिलेंगे प्रीमियम फीचर्स
OnePlus Nord Buds 3r Launched in India: OnePlus ने भारत में Nord Buds 3r लॉन्च किए हैं। यह ईयरबड्स 54 घंटे का बैटरी बैकअप, 12.4mm ड्राइवर्स और AI फीचर्स के साथ आते हैं। Nord Buds 3r कीमत ₹1,599 से शुरू होती है और ये 8 सितंबर 2025 से ऑनलाइन व ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध होंगे।
OnePlus Nord Buds 3r Launched in India News Hindi: OnePlus ने भारत में अपने नए बजट TWS ईयरबड्स Nord Buds 3r को लॉन्च कर दिया है। यह ईयरबड्स Nord Buds 2r का अपग्रेड वर्जन है। कंपनी ने इसमें शानदार बैटरी बैकअप, बेहतर ऑडियो क्वालिटी और कई एडवांस फीचर्स दिए हैं। खास बात यह है कि ये ईयरबड्स ₹1,599 की शुरुआती कीमत में मिलेंगे।
54 घंटे का बैटरी बैकअप और दमदार साउंड
OnePlus Nord Buds 3r की सबसे बड़ी खासियत इसका लंबा बैटरी बैकअप है। कंपनी के अनुसार, यह ईयरबड्स एक बार चार्ज करने पर 54 घंटे तक म्यूजिक प्ले कर सकते हैं, जो OnePlus TWS सीरीज का अब तक का सबसे ज्यादा बैकअप है। साथ ही इसमें 12.4mm डायनेमिक ड्राइवर्स और टाइटेनाइज वाइब्रेटिंग डायाफ्राम दिए गए हैं, जो साफ और दमदार साउंड क्वालिटी देते हैं। साथ ही Sound Master EQ के जरिए तीन प्री-सेट EQ मोड्स और कस्टम 6-बैंड Equalizer का सपोर्ट भी मिलता है।
एडवांस फीचर्स और कनेक्टिविटी
OnePlus ने Nord Buds 3r में कई एडवांस स्मार्ट फीचर्स दिए हैं। इसमें AI Translation मौजूद है, जो रियल-टाइम में भाषा बदलने की सुविधा देता है। Tap 2 Take फीचर के जरिए यूजर्स सिर्फ डबल-टैप करके फोटो कैप्चर कर सकते हैं। इस ईयरबड्स में Aqua Touch की दी गई सुविधा टच कंट्रोल्स को और स्मूद बनाती है, वहीं Find My Earbuds ऑप्शन से खोए हुए ईयरबड्स तुरंत ढूंढे जा सकते हैं। इसमें Bluetooth 5.4, Dual-Device Connection और Google Fast Pair का सपोर्ट भी दिया गया है। गेमिंग प्रेमियों के लिए कंपनी ने 47ms का लो-लेटेंसी मोड जोड़ा है।
डिजाइन और ड्यूरेबिलिटी
OnePlus Nord Buds 3r को हल्का और स्टाइलिश डिजाइन के साथ पेश किया गया है। हर ईयरबड का वजन सिर्फ 4.5 ग्राम है जबकि चार्जिंग केस 47.6 ग्राम का है। ये IP55 रेटिंग के साथ आते हैं, यानी पानी और पसीने से सुरक्षित हैं। दो कलर ऑप्शंस Aura Blue और Ash Black में उपलब्ध होंगे।
कीमत और उपलब्धता
OnePlus Nord Buds 3r की कीमत भारत में ₹1,799 रखी गई है, लेकिन लॉन्च ऑफर के तहत इन्हें सिर्फ ₹1,599 में खरीदा जा सकेगा। इसकी सेल 8 सितंबर 2025 से शुरू होगी। ये OnePlus.in, Amazon, Flipkart, Myntra, Croma, Reliance और अन्य रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध रहेंगे।