LG Micro RGB evo TV: CES 2026 में लॉन्च होगा 100 इंच का यह पावरफुल टीवी, जानें फीचर्स और पूरी डिटेल्स
LG Micro RGB evo TV Unveiled: LG Micro RGB evo TV को CES 2026 में पेश किया जाएगा। यह 100-इंच फ्लैगशिप टीवी माइक्रो RGB टेक्नोलॉजी, Alpha 11 AI प्रोसेसर Gen 3, शानदार कलर एक्यूरेसी और एडवांस AI स्मार्ट फीचर्स के साथ आता है, जो प्रीमियम होम एंटरटेनमेंट का नया अनुभव देगा।
Image Source: lgnewsroom.com
LG Micro RGB evo TV Unveiled News Hindi: LG इलेक्ट्रॉनिक्स ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि वह अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप डिस्प्ले को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी लास वेगास में होने वाले अपकमिंग CES 2026 इवेंट में 'LG Micro RGB evo' (मॉडल MRGB95) को दुनिया के सामने पेश करेगी। यह नया टीवी मॉडल स्टैंडर्ड MiniLED डिस्प्ले से काफी एडवांस टेक्नोलॉजी पर बना है और इसे CES 2026 इनोवेशन अवार्ड भी मिल चुका है।
प्रोसेसर और डिस्प्ले की नई टेक्नोलॉजी
LG Micro RGB evo टीवी की सबसे खास बात इसमें इस्तेमाल की गई माइक्रो RGB टेक्नोलॉजी है। कंपनी ने इसमें अब तक के सबसे छोटे इंडिविजुअल RGB LEDs का उपयोग किया है। यह टेक्नोलॉजी ठीक उसी तरह काम करती है जैसे OLED पैनल में पिक्सल कंट्रोल होते हैं, जिससे व्यूअर्स को स्क्रीन पर जबरदस्त क्लैरिटी मिलती है। इस डिवाइस को स्मूथ चलाने के लिए LG ने इसमें अपग्रेडेड 'Alpha 11 AI Processor Gen 3' लगाया है। यह प्रोसेसर 'Dual Super Upscaling' फीचर के साथ आता है, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करके इमेज की शार्पनेस को बढ़ाता है और वीडियो को नेचुरल लुक देता है।
पिक्चर क्वालिटी और कलर्स
बेहतरीन विजुअल्स के लिए इस टीवी में 'RGB Primary Color Ultra' फीचर दिया गया है। अल्फा 11 चिप की मदद से यह टेक्नोलॉजी कलर स्पेक्ट्रम को काफी बढ़ा देती है, जिससे स्क्रीन पर कलर्स एकदम असली दिखाई देते हैं। इस डिस्प्ले को Intertek से 100 प्रतिशत कलर एक्यूरेसी का सर्टिफिकेशन मिला है, जिसका मतलब है कि यह टीवी हाई-क्वालिटी डिजिटल एडिटिंग और HDR सिनेमा देखने के लिए बेस्ट है। इसके अलावा, कॉन्ट्रास्ट को बैलेंस करने के लिए टीवी में 'Micro Dimming Ultra' सिस्टम लगा है। यह सिस्टम एक हजार से ज्यादा डिमिंग जोन्स को कंट्रोल करता है ताकि अंधेरे या ज्यादा रोशनी वाले सीन्स में भी डीटेल्स साफ नजर आएं।
स्मार्ट फीचर्स और ऑपरेटिंग सिस्टम
यह टीवी LG के webOS प्लेटफॉर्म पर रन करता है और इसमें यूजर्स की सुविधा के लिए कई AI फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 'Voice ID' फीचर मौजूद है जो यूजर की आवाज पहचान कर प्रोफाइल को अपने आप स्विच कर देता है। साथ ही, 'AI Picture/Sound Wizard' आपके कंटेंट के हिसाब से पिक्चर और साउंड की सेटिंग्स को खुद एडजस्ट कर लेता है। यूजर्स को इसमें 'My Page' नाम का एक पर्सनल होम स्क्रीन भी मिलता है। टीवी को ऑपरेट करना आसान बनाने के लिए इसमें AI चैटबॉट और स्मार्ट सर्च जैसे टूल्स भी दिए गए हैं।
साइज और उपलब्धता
LG Micro RGB evo टीवी बड़े स्क्रीन साइज पसंद करने वालों के लिए बनाया गया है। यह मॉडल तीन साइज में उपलब्ध होगा जिसमें 100-इंच, 86-इंच और 75-इंच के ऑप्शन शामिल हैं। LG इस टीवी और अपने अन्य नए प्रोडक्ट्स को 6 जनवरी से 9 जनवरी तक चलने वाले CES 2026 के दौरान लास वेगास कन्वेंशन सेंटर के बूथ #15004 पर शोकेस करेगी। फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है।