क्या है यह USB कंडोम? जो रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर आपके मोबाइल का बैंक बैलेंस चोरी होने से बचाएगा; फायदे जानकर रह जाएंगे दंग
USB Condom Benefits : आजकल के डिजिटल दौर में स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा है, अक्सर सफर के दौरान या बाहर होने पर जब फोन की बैटरी ख़त्म होती है, तो हम रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट या मॉल में लगे पब्लिक USB चार्जिंग पोर्ट का सहारा लेते हैं
क्या है यह USB कंडोम? जो रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर आपके मोबाइल का बैंक बैलेंस चोरी होने से बचाएगा; फायदे जानकर रह जाएंगे दंग
USB Condom Benefits : NPG टेक डेस्क। आजकल के डिजिटल दौर में स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा है, अक्सर सफर के दौरान या बाहर होने पर जब फोन की बैटरी ख़त्म होती है, तो हम रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट या मॉल में लगे पब्लिक USB चार्जिंग पोर्ट का सहारा लेते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह सुविधा आपके बैंक खाते को खाली भी कर सकती है, इसी खतरे से बचने के लिए बाजार में एक अनोखा गैजेट आया है, जिसे USB कंडोम कहा जाता है, आइए जानते हैं यह कैसे हमारी मदद कर सकता हैं
USB Condom Benefits : जूस जैकिंग का खतरा
पब्लिक चार्जिंग पोर्ट से डेटा चोरी होने की प्रक्रिया को साइबर की दुनिया में जूस जैकिंग कहा जाता है, हैकर्स इन सार्वजनिक पोर्ट्स या केबल्स में चुपके से मालवेयर यानि खतरनाक सॉफ्टवेयर डाल देते हैं, जैसे ही आप अपना फोन चार्जिंग पर लगाते हैं, हैकर्स आपके फोन का एक्सेस पा लेता हैं और आपका बैंक डेटा, ओटीपी, प्राइवेट फोटोज और ईमेल पासवर्ड चोरी कर लेता हैं , भारतीय रिजर्व बैंक ने भी इस खतरे को लेकर देशवासियों को चेतावनी दे चूका हैं
USB कंडोम आपके डेटा का सुरक्षा कवच
सुनने में यह नाम थोड़ा अजीब सा लग सकता है, लेकिन इसका काम बिल्कुल सुरक्षा कवच जैसा ही है, यह असल में एक छोटा सा अडैप्टर डेटा ब्लॉकर होता है, जब आप पब्लिक पोर्ट पर फोन चार्ज करते हैं, तो इसे केबल और पोर्ट के बीच में लगाया जाता है, यह डिवाइस चार्जिंग के दौरान केवल बिजली पावर को ही गुजरने देता है और डेटा ट्रांसफर वाली लाइनों को पूरी तरह ब्लॉक कर देता है, और आपका फोन सेफ रहता हैं, और कोई भी बाहरी सॉफ्टवेयर आपके फोन के डेटा नही चुरा सकता
बेहद काम का गैजेट
USB कंडोम का साइज इतना छोटा होता है कि इसे आप अपनी जेब या पर्स में कहीं भी रख सकते हैं, भारत में इसकी कीमत महज 500 से 1000 रुपये के बीच होती है, यह न केवल स्मार्टफोन, बल्कि टैबलेट और लैपटॉप को भी सुरक्षित रखता हैं, जो लोग अक्सर ट्रेन या बस से सफर करते हैं, उनके लिए यह गैजेट कमाल का हैं
क्या वाकई इसे खरीदना जरूरी है
हालांकि एंड्रॉइड और आईफोन में अब पहले से ज्यादा सुरक्षा फीचर्स आते हैं, फिर भी हैकर्स नए-नए तरीके ढूंढते रहते हैं, अगर आप अपना खुद का पावर बैंक या ओरिजिनल चार्जर साथ लेकर नहीं चलते हैं, तो USB कंडोम आपके लिए सबसे सस्ता और अच्छा सुरक्षा विकल्प है, विशेषज्ञों की मानें तो साइबर फ्रॉड से बचने के लिए यह छोटी सी सावधानी आपकी मेहनत की कमाई और प्राइवेसी को सुरक्षित रख सकती है।