कल लॉन्च होगी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, सिर्फ ₹4 लाख होगी कीमत; टाटा टियागो EV की सेल्स बिगाड़ेगी
नई दिल्ली। यह इलेक्ट्रिक कार कल ही होने वाली है लॉन्च ,अगर आप इलेक्ट्रिक कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं। आपने कोई कार पसंद भी कर ली है ,तब हम आपसे कहेंगे बस एक दिन रुक जाइये। दरअसल , 16 नवम्बर को मुंबई बेस्ट इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप PMV इलेक्ट्रिक देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने इसे EaS -E नाम दिया है। ये इ -कार माइक्रो कैटगरी की होगी। यानि इसमें 2 पैसेंजर ही ट्रैवल कर पाएंगे।,और जल्द ही आपको खरीदने का मौका मिल सकता है , यह कार माइक्रो कैटगरी की होगी, जो देखने में ही बेस्ट होगी।
कार में आगे की तरफ सिंगल सीट होगी जबकि बैक सीट की लम्बाई फ्रंट सीट से ज्यादा होगी । यानि इस पर एक पैसेंजर के साथ एक बच्चा भी आसानी से बैठ पायेगा। माना जा रहा है की इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत 4 लाख रूपये होगी। वही ,सिंगल चार्ज पर इसकी रेंग 160km होगी ,लॉन्चिंग के साथ ये देश की नै सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार बन जाएगी । चलिए आपको इस के सभी फीचर्स के बारे में बताते है