Jio New Plan Launched: BSNL को झटका! Jio का नया धमाकेदार प्लान, कॉलिंग, डेटा और SMS सब फ्री! जानिए सबकुछ
Jio New Plan Launched: भारत की टेलीकॉम इंडस्ट्री में एक बार फिर ग्राहकों के लिए प्रतिस्पर्धा तेज हो गई है। BSNL जहां अपने सस्ते रिचार्ज प्लानों पेश कर रहा है, वहीं Reliance Jio ने अपने ग्राहकों के लिए एक नया और सस्ता प्लान लॉन्च कर दिया है।
फोटो सोर्स (गूगल इमेज)
Jio New Plan Launched: भारत की टेलीकॉम इंडस्ट्री में एक बार फिर ग्राहकों के लिए प्रतिस्पर्धा तेज हो गई है। BSNL जहां अपने सस्ते रिचार्ज प्लानों पेश कर रहा है, वहीं Reliance Jio ने अपने ग्राहकों के लिए एक नया और सस्ता प्लान लॉन्च कर दिया है। यह प्लान न केवल किफायती है बल्कि इसके फायदे भी दमदार हैं।
BSNL ने घटाई वैलिडिटी
बीएसएनएल अब तक अपने किफायती प्लानों के लिए जाना जाता था, उसने हाल ही में अपने कई प्रीपेड रिचार्ज की वैधता में कटौती कर दी है। कीमत वही है लेकिन दिनों की संख्या घटा दी गई है, जिससे प्लान कम वैल्यू फॉर मनी हो गए हैं। यही वजह है कि पहले जहां महंगे रिचार्ज से परेशान यूजर्स BSNL का रुख कर रहे थे, अब वही यूजर्स फिर से प्राइवेट ऑपरेटरों की ओर लौटते दिख रहे हैं। Jio का नया 189 रुपये वाला प्लान ने अपना नया ₹189 का प्रीपेड प्लान बाजार में उतार दिया है। आइये जानते हैं JIO के ₹189 का प्रीपेड प्लान के बारे में.....
कीमत: ₹189
वैधता: 28 दिन
डेटा: कुल 2GB हाई स्पीड इंटरनेट
कॉलिंग: अनलिमिटेड कॉलिंग सभी नेटवर्क पर
SMS: प्रतिदिन 100 SMS
इस प्लान में डेटा डेली नहीं मिलता, बल्कि कुल 2GB डेटा मिलता है जिसे यूजर अपनी सुविधा अनुसार इस्तेमाल कर सकता है। इसका मतलब यह है कि यह प्लान खासतौर पर उन यूजर्स के लिए डिज़ाइन किया गया है जिन्हें इंटरनेट कम और कॉलिंग ज्यादा जरूरी होती है।
किसके लिए है यह प्लान फायदेमंद?
Jio का 189 रुपये वाला यह नया प्लान छात्रों, सीनियर सिटिज़न्स, और कम इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए एक बेहतरीन विकल्प है। OTT और भारी इंटरनेट यूज़ न करने वाले ग्राहकों को यह प्लान कम खर्च में अच्छी सुविधाएं देता है।
पिछले साल से बदल रहा ट्रेंड
गौरतलब है कि जुलाई 2024 में टेलिकॉम कंपनियों द्वारा की गई भारी कीमत वृद्धि के बाद से यूजर्स BSNL की ओर शिफ्ट हो रहे थे। लेकिन अब BSNL की वैधता कटौती ने उन पर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं। Jio जैसे ऑपरेटरों के लिए यह ग्राहकों को वापस लाने का मौका बन चुका है।