EV Charging 2004: ईवी वाहनों के लिए अच्छी खबरः राजधानी के इन 5 स्थानों में निगम फास्ट 4 व्हीलर ईव्ही चार्जिंग स्टेशन लगाने जा रहा, आईओसी के साथ कमिश्नर ने किया एमओयू

EV Charging 2004: चार्जिंग स्टेशन स्थापना हेतु भूमि नगर निगम उपलब्ध करायेगा, चार्जिंग स्टेशन स्थापना में आने वाला समस्त व्यय इंडियन ऑयल कार्पोरेशन द्वारा वहन किया जायेगा। इंडियन ऑयल कार्पोरेशन चार्जिंग से प्राप्त आय का 10 प्रतिशत नगर निगम के साथ शेयर किया जायेगा।

Update: 2024-06-28 16:18 GMT

Raipur Smart City

EV Charging 2004: रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन की लोकहितैषी मंशा के अनुसार मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व एवं उपमुख्यमंत्री और नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरूण साव के मार्गदर्शन में राजधानी शहर रायपुर में आज रायपुर जिला कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह की विशेष उपस्थिति में शहर में भिन्न 5 स्थानों पर नगर पालिक निगम रायपुर एवं इंडियन ऑयल कार्पोरेषन द्वारा सहभागिता से प्रथम चरण में फास्ट 4 व्हीलर ईव्ही चार्जिंग स्टेषन विद्युत मंत्रालय द्वारा 14 जनवरी 2022 को जारी गाईड लाईन के अनुसार शीघ्र लगाये जाने का मार्ग पूरी तरह प्रशस्त हो गया है।

रायपुर जिला कलेक्टर की उपस्थिति में नगर निगम रायपुर के आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा एवं इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड के डिविजनल इंस्टीट्यूषनल बिजनेस हेड संजय कछवाहा ने इस संबंध में हुए एमओयू पर हस्ताक्षर किये। रायपुर जिला कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने राज्य शासन की लोककल्याणकारी मंशा के अनुसार नगर निगम रायपुर और इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा सहभागिता से प्रथम चरण में राजधानी शहर के 5 स्थानों में फास्ट 4 व्हीलर ईव्ही चार्जिंग स्टेशन की शीघ्र स्थापना हेतु प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इससे नागरिको को श्रेष्ठ सुविधा शासन की मंषा अनुरूप शीघ्र उपलब्ध हो सकेगी। उन्होने इस कार्य को शीघ्र प्राथमिकता से करवाने अधिकारियों को निर्देशित किया ।

अब राजधानी शहर के नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम परिसर, गॉधी उद्यान, पुराना स्मार्ट सिटी लिमिटेड कार्यालय परिसर, आउटडोर स्टेडियम परिसर, अनुपम गार्डन (महावीर पार्क), सेन्ट्रल लाईब्रेरी के सामने और जवाहर बाजार पार्किंग में फास्ट 4 व्हीलर ईव्ही चार्जिंग स्टेशन शीघ्र लगाने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। चार्जिंग स्टेषन की स्थापना हेतु भूमि रायपुर नगर पालिक निगम द्वारा उपलब्ध करवायी जायेगी तथा चार्जिंग स्टेशन की स्थापना पर होने वाला समस्त व्यय (आपरेशन मेंटेनेंस सहित) इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा वहन किया जायेगा। इसके साथ ही इंडियन ऑयल कार्पोरेषन लिमिटेड द्वारा चार्जिंग से प्राप्त आय का 10 प्रतिशत रायपुर नगर पालिक निगम के साथ शेयर किया जायेगा।

रायपुर जिला कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह एवं नगर निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाश मिश्रा सहित रायपुर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विश्वदीप, सहायक कलेक्टर अनुपमा आनंद, इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड के सिनियर इंजीनियरिंग ऑफिसर सौरभ प्रियदर्शन, रायपुर नगर निगम के अधीक्षण अभियंता राजेश शर्मा, कार्यपालन अभियंता मोहम्मद इमरान खान सहित रायपुर नगर पालिक निगम और इंडियन ऑयल कार्पोरेषन लिमिटेड के डिविजनल कार्यालय के संबंधित प्रतिनिधि अधिकारीगण इस अवसर पर रायपुर कलेक्टोरेट सभाकक्ष में उपस्थित थे।

Full View

Tags:    

Similar News