CG लू की चेतावनी: मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में ग्रीष्म लहर की चेतावनी दी, CM ने स्वास्थ्य और नगरीय प्रशासन विभाग को बचाव के निर्देश दिए
भीषण गर्मी को देखते हुए बुधवार को ही सरकार ने स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया है
Chhattisgarh ACB-EOW Raid
रायपुर, 21 अप्रैल 2022। मौसम विभाग ने बस्तर संभाग को छोड़कर राज्य के अधिकांश हिस्से में ग्रीष्म लहर की चेतावनी दी है। इसके मद्देनजर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वास्थ्य और नगरीय प्रशासन विभाग को लोगों के बचाव के लिए जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि ग्रीष्म लहर से लोगों को बचाने के लिए प्रयास किए जाएं। सार्वजनिक स्थानों पर पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।